पटना: एम्स में सोमवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि नए मरीजो में 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पाटलिपुत्र की 66 वर्षीय शशि सिन्हा, मिथला कॉलोनी के 75 वर्षीय सुरेश मिश्रा, कंकड़बाग की 58 वर्षीय किरण सिन्हा, दरभंगा के 36 वर्षीय छोटे ठाकुर, पाटलिपुत्र के 67 वर्षीय अविनाश चंद्र, बेगूसराय की 35 वर्षीय फरीदा खातुन और नौबतपुर के 67 वर्षीय कृष्णा चौधरी की मौत हो गई.
10 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा पीएमसीएच की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.शांति एच के सिंह की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
कोरोना से सात लोगों की मौत
एम्स में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा एम्स में इलाज करा रहे आईएमए बिहार के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अजय कुमार समेत 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में अभी कुल 132 कोरोना मरीज इलाजरत है.