पटना: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पर शाश्वत गौतम ने कंटेट चोरी का आरोप लगया था. इस मामले में जिला जज की कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए इसे सेशन जज के पास ट्रांसफर कर दिया.
पटना सिविल कोर्ट में दर्ज करवाया मामला
बता दें कि इस मामले ने उस समय तूल पकड़ा था. जब पिछले 28 फरवरी को कांग्रेसी कार्यकर्ता शाश्वत गौतम प्रशांत किशोर पर डाटा चोरी करने के आरोप लगाया था. शाश्वत गौतम ने पीके पर 'बात बिहार की' के कंटेट चोरी करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर बिहार के युवाओं का आंकड़ा संग्रह कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पटना के पाटलिपुत्र थाने और पटना सिविल कोर्ट में प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
'ओसामा ने चुराया था डाटा'
शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ' बात बिहार की' नाम के एक प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इसी बीच ओसामा नाम के एक शख्स ने उनके लैपटॉप से प्रोजेक्ट का पूरा डाटा चुरा लिया और पीके को दे दिया. शाश्वत गौतम ने कहा की डाटा मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने उसी प्रोजेक्ट को बात 'बात बिहार की' के नाम से लांच कर दिया. शाश्वत गौतम के बयान पर ओसामा और पीके पर आईपीसी की धारा 46, 468, 471, 420, 406 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.
पीके के साथ काम कर चुके हैं शाश्वत
बताया जा रहा है कि शाश्वत गौतम साल 2015 के चुनाव में प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुकें हैं. फिलहाल वे कांग्रेस से जुड़े हुए है. इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.