पटना: बिहार के 60000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में आज से करीब एक लाख नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू करेंगे. यह सभी शिक्षक बीपीएससी शिक्षक बहाली के प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होकर आए हैं. शिक्षा विभाग का पूर्व से स्पष्ट निर्देश था कि दिवाली और छठ की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुलें तो यह शिक्षक विद्यालयों में अपनी सेवा दें. इसी के अनुरूप जिलों ने कार्रवाई की है. मंगलवार 21 नवंबर तक सभी को अपने विद्यालय में योगदान कर लेना था और एक लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने विद्यालय में योगदान कर लिया है.
एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति: शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित स्कूलों में शिक्षकों ने योगदान दिया है. जिलों द्वारा एक लाख दस हजार नियुक्तिपत्र तैयार किये हैं, जिन्हें प्राप्त कर शिक्षक अपने स्कूल में योगदान किये हैं. शिक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों ने योगदान कर लिया है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग ने जिलों से मांगी है. बिहार लोक सेवा आयोग से एक लाख 20 हजार 336 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हुए थे. इनमें से एक लाख दस हजार ने ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है.
21 नवंबर तक योगदान देना अनिवार्य था: शिक्षा विभाग का जिलों को निर्देश था कि औपबंधिक नियुक्तपत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों का 21 नवंबर तक योगदान करा दें. कुल चयनित में कक्षा 1-5 के प्राथमिक शिक्षक 70545, कक्षा 9-10 के माध्यमिक शिक्षक 26089 और उच्च माध्यमिक में कक्षा 11-12 की संख्या 23,702 है. इनमें से अधिकांश शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में नियुक्त किए गए हैं. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से यह रिपोर्ट नहीं मिल पायी है कि मंगलवार तक कुल कितने शिक्षकों ने योगदान कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
KK Pathak बोले- 'BPSC शिक्षकों को गांव में रहकर पढ़ाना होगा, अगर नहीं रह सकते तो यह नौकरी छोड़ देंं'
बिहार में BPSC टीचर की झोपड़ी में ज्वाइनिंग, सोचिए जहां स्कूल या बच्चे नहीं तो पढ़ाएंगे किसे?
BPSC Teacher Recruitment: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब हर साल शिक्षक बहाली परीक्षा होगी आयोजित