पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जब मैंने कहा था तो बवाल हो गया था. अब खुद सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) ने यह कह दिया कि तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के उस बयान के बाद अपना बयान जारी किया जिसमें सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा के आगामी 2025 में होने वाले चुनाव को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का हाथ पकड़कर पीछे से आगे लाकर बोले नीतीश- '2025 में एकदम नेतृत्व करेगा'
''आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी है कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. यही सलाह पिछले सितंबर में राजद की राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को मैंने दी थी. उस समय मेरी उस बात पर काफ़ी विवाद पैदा किया गया था. आज नीतीश कुमार ने स्वयं उसकी घोषणा कर दी है.''- शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ आरजेडी नेता
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को नीतीश कुमार के इस बात से बिहार की राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई थी, जब उन्होंने कहा कि अगला बिहार विधानसभा चुनाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हालांकि इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना था कि अभी तो हम लोग मिलकर लड़ रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है बयानबाजी: बता दें कि तेजस्वी यादव काे मुख्यमंत्री बनाये जाने काे लेकर पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी हाे रही है. राजनीतिक फिजा में यह बात नीतीश के एक बयान के बाद ही तेज पकड़ी. दरअसल नीतीश ने एक मौके पर तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि युवा पीढ़ी आगे आएं. इस बयान के बाद यह हवा चलने लगी कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश केंद्र की राजनीति में सक्रिय हाेंगे. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश काे तेजस्वी को सत्ता सौंपकर आश्रम खोलने की सलाह दी थी. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान गया में जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम कहकर संबोधित तक कर दिया था. एक बार फिर से इस बात को राजद प्रवक्ता के बयान ने हवा दे दी है.