पटना: आरजेडी ने गुरुवार को पार्टी की ओर से राज्यसभा जाने वाले 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आरजेडी ने प्रेमचंद गुप्ता को एक बार फिर राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. प्रेमचंद गुप्ता लालू प्रसाद यादव के करीबियों में शुमार माने जाते हैं. आरजेडी की ओर से चयनित राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर अब सवाल उठने लगे हैं.
प्रेमचंद गुप्ता को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज दिखाई पड़ रही है. लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपने पुराने साथी प्रेमचंद गुप्ता पर भरोसा जताया है. प्रेमचंद गुप्ता को पार्टी ने फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. यह तीसरी बार है जब आरजेडी ने प्रेमचंद गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिया है. प्रेमचंद गुप्ता यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
प्रेमचंद गुप्ता को लेकर उठ रहे सवाल
जदयू ने प्रेमचंद गुप्ता को लेकर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता अजय आलोक ने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता लंबे समय से राजद में रहे हैं. यह पार्टी का आंतरिक मामला है. इस मामले में मुझे विशेष कुछ नहीं करना है.
'लालू यादव का है पुराना रिश्ता'
वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का कहना है कि प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव के पुराने सहयोगी हैं. प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव के कठिन दौर में उनके सहयोगी रहे हैं. वहीं, राजनीतिक विश्लेषक नवल किशोर चौधरी का कहना है कि प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव के व्यवसाय पार्टनर हैं. साथ ही वह पार्टी के लिए धन का इंतजाम भी करते हैं. पिछले दिनों जब आईआरसीटीसी घोटाला मामला सामने आया था तो उसमें भी प्रेमचंद की भूमिका सामने आई थी.