पटना: राजधानी में आउटसोर्सिंग के जरिए नगर निगम में काम कर रहे दैनिक मजदूर लगातार हड़ताल पर हैं. इसको लेकर पटना में कचरे का अंबार जमा हो गया है. इस मामले को लेकर पटना जिलाधिकारी कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ डीएम के नेतृत्व में बैठक की गई.
कर्मियों को दी जाएगी सुरक्षा
डीएम कुमार रवि ने कहा कि नगर निगम में मौजूद कर्मचारियों की टीम बनाकर शहर में जमे कचरा को हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साफ-सफाई करने वाले नगर निगम के कर्मियों को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में मौजूद दैनिक मजदूर बिना किसी शर्त के अपने काम पर वापस लौटना चाहते हैं. हालांकि इसी दैनिक मजदूरों का एक वर्ग उन्हें वापस काम करने से मना कर रहा है.
ये भी पढ़ें: मुख्य मुद्दों को छोड़कर देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही BJP : प्रेमचंद्र मिश्रा
आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा नगर निगम
डीएम ने कहा कि इसी को लेकर जिला प्रशासन काम पर वापस लौटने वाले दैनिक मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी कर चुका है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम में चली मैराथन बैठक के बाद मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि सरकार के आदेश के खिलाफ नगर निगम अब हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. मेयर ने साफतौर से कहा है कि सरकार के आदेश के खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.