ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर नीतीश की चुप्पी के पीछे छुपा है बड़ा रहस्य! - congress leader sadanand singh

अनुच्छेद 370 पर JDU दो खेमे में बंटती नजर आ रही है. इसके बावजूद पूरे मामले पर मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. वही कांग्रेस नेता चुप्पी के पीछे रहस्य मान रहे हैं.

370 पर सीएम नीतीश की चुप्पी
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:23 PM IST

पटना: 370 और तीन तलाक पर कानून बनने के बाद JDU में अन्तर्विरोध जारी है. पार्टी 370 मामले पर दो खेमे में बंटती नजर आ रही है. वही सीएम की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नीतीश की चुप्पी के पीछे कांग्रेस के वरीय नेता रहस्य मान रहे हैं. जबकि विशेषज्ञ इसे अवसरवादी नेता मान रहे हैं.

370 पर पार्टी का स्टैंड क्लियर
बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU में 370 मामले पर एक राय नहीं बन पाई है. पार्टी जहां पहले विरोध करही थी वहीं बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल दिया. इस मुद्दे पर पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी कानून बनने के बाद इसका पालन करने की बात कह चुके हैं.

सीएम नीतीश की चुप्पी पर ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पार्टी में घमासान और सीएम की चुप्पी
हालांकि इसके बाद भी गुलाम रसूल बलियावी और श्याम रजक लगातार बयान देकर 370 का विरोध करते रहें हैं. केसी त्यागी का बयान भी किसी से छिपा नही है. ऐसे में पार्टी में दो खेमा बन हुआ है. पूरे मामले में आलाकमान नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी साध कर भ्रम की स्थिति बना दी है.

jdu mlc gulam rasaul baliyawi
गुलाम रसूल बलियावी

राजनीति से प्रेरित है JDU का स्टैंड
विवाद बढ़ने के बाद गुलाम रसूल बलियावी ने भी 370 मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के इशारे पर ही फिलहाल बलियावी ने ऐसा किया है. ऐसे विशेषज्ञ JDU के स्टैंड को वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. विशेषज्ञ एनके चौधरी का कहना है इस मुद्दे पर जनता के भारी समर्थन को देख JDU ने अपना स्टैंड बदला है. एनके के मुताबिक नीतीश कुमार की यह अवसरवादिता की राजनीति है.

n k chaudhry
एन के चौधरी, विशेषज्ञ

नीतीश के चुप्पी के पीछे छिपा है राज
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक आंदोलन के प्रणेता का अनुसरण करते रहे हैं. ऐसे में सीएम को अनुच्छेद 370, तीन तलाक का विरोध करना था. नीतीश की चुप्पी पर भी सदानंद सिंह का मानना हैं कि इसमें भी कुछ ना कुछ रहस्य होगा.

SADANAND SINGH CONGRESS LEADER
सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

आने वाले दिन JDU के लिए कठिन
गौरतलब है कि JDU में 370 और तीन तलाक पर घमासान मचा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच ही बयानबाजी जोरों पर है. महासचिव आरसीपी सिंह 370 पर सरकार को समर्थन देते हैं वही नीतीश के मंत्री श्याम रजक और एमएलसी गूलाम रसूल बलियावी इसे मानने को तैयार नहीं हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी चुप्पी साध रखी है. इससे तय है कि उस चुप्पी में भी कुछ ना कुछ रहस्य हो सकता है. क्योंकि आने वाले समय में कॉमन सिविल कोड पर भी बीजेपी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वही राम मंदिर निर्माण पर भी बीजेपी के अगले कदम का इंतजार है.

jdu spokeperson rajev ranjan
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन

पटना: 370 और तीन तलाक पर कानून बनने के बाद JDU में अन्तर्विरोध जारी है. पार्टी 370 मामले पर दो खेमे में बंटती नजर आ रही है. वही सीएम की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नीतीश की चुप्पी के पीछे कांग्रेस के वरीय नेता रहस्य मान रहे हैं. जबकि विशेषज्ञ इसे अवसरवादी नेता मान रहे हैं.

370 पर पार्टी का स्टैंड क्लियर
बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU में 370 मामले पर एक राय नहीं बन पाई है. पार्टी जहां पहले विरोध करही थी वहीं बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल दिया. इस मुद्दे पर पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी कानून बनने के बाद इसका पालन करने की बात कह चुके हैं.

सीएम नीतीश की चुप्पी पर ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पार्टी में घमासान और सीएम की चुप्पी
हालांकि इसके बाद भी गुलाम रसूल बलियावी और श्याम रजक लगातार बयान देकर 370 का विरोध करते रहें हैं. केसी त्यागी का बयान भी किसी से छिपा नही है. ऐसे में पार्टी में दो खेमा बन हुआ है. पूरे मामले में आलाकमान नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी साध कर भ्रम की स्थिति बना दी है.

jdu mlc gulam rasaul baliyawi
गुलाम रसूल बलियावी

राजनीति से प्रेरित है JDU का स्टैंड
विवाद बढ़ने के बाद गुलाम रसूल बलियावी ने भी 370 मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के इशारे पर ही फिलहाल बलियावी ने ऐसा किया है. ऐसे विशेषज्ञ JDU के स्टैंड को वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. विशेषज्ञ एनके चौधरी का कहना है इस मुद्दे पर जनता के भारी समर्थन को देख JDU ने अपना स्टैंड बदला है. एनके के मुताबिक नीतीश कुमार की यह अवसरवादिता की राजनीति है.

n k chaudhry
एन के चौधरी, विशेषज्ञ

नीतीश के चुप्पी के पीछे छिपा है राज
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक आंदोलन के प्रणेता का अनुसरण करते रहे हैं. ऐसे में सीएम को अनुच्छेद 370, तीन तलाक का विरोध करना था. नीतीश की चुप्पी पर भी सदानंद सिंह का मानना हैं कि इसमें भी कुछ ना कुछ रहस्य होगा.

SADANAND SINGH CONGRESS LEADER
सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

आने वाले दिन JDU के लिए कठिन
गौरतलब है कि JDU में 370 और तीन तलाक पर घमासान मचा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच ही बयानबाजी जोरों पर है. महासचिव आरसीपी सिंह 370 पर सरकार को समर्थन देते हैं वही नीतीश के मंत्री श्याम रजक और एमएलसी गूलाम रसूल बलियावी इसे मानने को तैयार नहीं हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी चुप्पी साध रखी है. इससे तय है कि उस चुप्पी में भी कुछ ना कुछ रहस्य हो सकता है. क्योंकि आने वाले समय में कॉमन सिविल कोड पर भी बीजेपी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वही राम मंदिर निर्माण पर भी बीजेपी के अगले कदम का इंतजार है.

jdu spokeperson rajev ranjan
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन
Intro:पटना-- 370 और तीन तलाक पर कानून बन चुका है लेकिन बिहार में जदयू में इस मुद्दे पर घमासान खत्म नहीं हो रहा है पार्टी 370 मामले पर दो खेमे में बटती नजर आ रही है बावजूद पूरे मामले पर मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है । कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की चुप्पी में भी कुछ ना कुछ रहस्य होगा तो वही विशेषज्ञ 370 और तीन तलाक पर जदयू के स्टैंड को वोट बैंक की अवसरवादिता वाली राजनीति बता रहे हैं।
पेश है खास रिपोर्ट---



Body:बिहार में प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू में 370 के मामले पर अब तक एक राय नहीं बन पाई है पार्टी का स्टैंड पहले विरोध का रहा है लेकिन पार्टी ने अपना फैसला बदल लिया । पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कानून बनने के बाद सबको इसका पालन करना चाहिय । इसके बाद। भी गुलाम रसूल बलियावी और श्याम रजक लगातार बयान देते रहे कि 370 का विरोध करते रहेंगे। केसी त्यागी जे बयान भी किसी से छिपे नही हैं। पार्टी में दो खेमा बन गया है । पूरे मामले में नीतीश कुमार इसके बाद भी चुप्पी साध रखी है, लेकिन पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने जो बयान दिया है वही पार्टी का स्टैंड है।
बाईट--राजीव रंजन, प्रवक्ता।
विवाद बढ़ने के बाद अब गुलाम रसूल बलियावी ने भी 370 मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के इशारे पर ही फिलहाल बलियावी ने ऐसा किया है। ऐसे विशेषज्ञ जदयू के स्टैंड को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ रहे हैं । विशेषज्ञ एनके चौधरी का कहना है कि जनता के भारी समर्थन को देखते हुए ही नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड बदला है। एनके चौधरी का कहना है कि नीतीश कुमार की यह अवसरवादिता की राजनीति है।
बाईट--एन के चौधरी, विशेषज्ञ
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का कहना है नीतीश कुमार सामाजिक आंदोलन की बात करते रहते हैं उसमें तो उन्हें 370 का विरोध करना था नीतीश की चुप्पी पर भी सदानंद सिंह कहते हैं इसमें भी कुछ ना कुछ रहस्य होगा।
बाईट--सदानंद सिंह, कांग्रेस नेता।


Conclusion:पार्टी में 370 और तीन तलाक पर जब घमासान मचा हो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच ही बयान बाजी होती हो और उसके बावजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुप्पी साध रखी हो तो तय है कि उस चुप्पी में भी कुछ ना कुछ रहस्य हो सकता है । क्योंकि आने वाले समय में कॉमन सिविल कोड पर भी बीजेपी कोई बड़ा फैसला ले सकती है और राम मंदिर निर्माण पर भी। ऐसे में पार्टी का रुख क्या होता है वह भी देखना दिलचस्प होगा।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.