ETV Bharat / state

बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, पार्टियों के दिग्गज कर रहे जीत का दावा - दूसरा चरण

बिहार महासंग्राम का एक और अध्याय संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. वहीं तमाम पार्टियां अपनी जीत और विरोधी के हार की बात कह रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने एनडीए की जीत का दावा किया तो वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर का मानना है कि जनता को तेजस्वी पर भरोसा है. और इस बार तेजस्वी बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.

bihar
rakesh sinha
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:36 PM IST

नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में जोश देखने को मिला. लोगों के इस उत्साह की वजह से नेता भी खासे उत्साहित नजर आये. और सभी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि जनता ने इस बार भी उनपर भरोसा जताया है तो आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रतिकूल एवं प्रवर्तित परिस्थितियों में भी लोगों ने लोकतंत्र को कभी भी पराजित होने नहीं दिया है. इसका बड़ा कारण है. प्राचीन काल में जब दुनिया राजनीतिक व्यवस्था से अपरिचित थी. तब भारत भूमि पर बिहार का वैशाली, लिच्छवी जैसे गणतंत्र का विकसित स्वरूप था. इस भूमि में प्रयोग के रुप में जो हुआ. लोकतंत्र का यह स्वरुप इसी का परिणाम है.

''कोरोना काल में भी उत्साह, ऊर्जा के साथ विचारों को सामने रखकर लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. यह बता रहा है कि लोकतंत्र सिर्फ संवैधानिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन मूल्यों, जीवन दृष्टि, जीवन दर्शन का अभिन्न हिस्सा है''- राकेश सिन्हा, बीजेपी सांसद

राकेश सिन्हा, बीजेपी सांसद

आरजेडी प्रवक्ता का दावा
बिहार चुनाव को लेकर जो चुनाव प्रचार चला उसमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव केवल मुद्दों पर बात कर रहे हैं. और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाया. सभी रैलियों में तेजस्वी ने रोजगार, सिंचाई, कमाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के मुददे को उठाया है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो इन दिशाओं में बड़ा परिवर्तन होगा. इनको दुरुस्त किया जाएगा.

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर

तेजस्वी की हर रैली में भारी भीड़ जुट रही है. भारी संख्या में लोग उनको सुनने आते हैं. जो जन समर्थन आरजेडी को चुनावी सभाओं में मिल रहा है. उससे भी बड़ा समर्थन जनता का चुनाव में मिलेगा. महागठबंधन के ज्यादातर उम्मीदवार जीतकर आएंगे - नवल किशोर, आरजेडी प्रवक्ता

नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में जोश देखने को मिला. लोगों के इस उत्साह की वजह से नेता भी खासे उत्साहित नजर आये. और सभी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि जनता ने इस बार भी उनपर भरोसा जताया है तो आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रतिकूल एवं प्रवर्तित परिस्थितियों में भी लोगों ने लोकतंत्र को कभी भी पराजित होने नहीं दिया है. इसका बड़ा कारण है. प्राचीन काल में जब दुनिया राजनीतिक व्यवस्था से अपरिचित थी. तब भारत भूमि पर बिहार का वैशाली, लिच्छवी जैसे गणतंत्र का विकसित स्वरूप था. इस भूमि में प्रयोग के रुप में जो हुआ. लोकतंत्र का यह स्वरुप इसी का परिणाम है.

''कोरोना काल में भी उत्साह, ऊर्जा के साथ विचारों को सामने रखकर लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. यह बता रहा है कि लोकतंत्र सिर्फ संवैधानिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन मूल्यों, जीवन दृष्टि, जीवन दर्शन का अभिन्न हिस्सा है''- राकेश सिन्हा, बीजेपी सांसद

राकेश सिन्हा, बीजेपी सांसद

आरजेडी प्रवक्ता का दावा
बिहार चुनाव को लेकर जो चुनाव प्रचार चला उसमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव केवल मुद्दों पर बात कर रहे हैं. और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाया. सभी रैलियों में तेजस्वी ने रोजगार, सिंचाई, कमाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के मुददे को उठाया है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो इन दिशाओं में बड़ा परिवर्तन होगा. इनको दुरुस्त किया जाएगा.

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर

तेजस्वी की हर रैली में भारी भीड़ जुट रही है. भारी संख्या में लोग उनको सुनने आते हैं. जो जन समर्थन आरजेडी को चुनावी सभाओं में मिल रहा है. उससे भी बड़ा समर्थन जनता का चुनाव में मिलेगा. महागठबंधन के ज्यादातर उम्मीदवार जीतकर आएंगे - नवल किशोर, आरजेडी प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.