ETV Bharat / state

पटना: दूसरे चरण में कुल 203 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 1514 उम्मीदवारों में टक्कर

बिहार में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन करने की तिथि खत्म हो गई है. वहीं 203 लोगों का नामांकन रद्द हुआ है.

patna
बिहार चुनाव
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:45 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 नवंबर को वोटिंग है. इस चरण के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. नामांकन पर्चा जांच करने के बाद 203 लोगों का नामांकन रद्द किया गया.

उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी
दूसरे चरण के लिए कुल 1717 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. जिनमें 1514 का नामांकन वैध हुआ. हालांकि नामांकन वापस करने की तिथि 19 अक्टूबर तक है. इसके बाद दूसरे चरण के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.

8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 117 उम्मीदवार
बिहार निर्वाचन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में सबसे अधिक पटना के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 182 उम्मीदवारी का नामंकन वैध है. नालंदा के 7 विधानसभा के लिए 146 उम्मीदवारी सही है. सिवान के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 117 उम्मीदवार मैदान में है.

नामांकन की प्रक्रिया जारी
पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं अब तक तीसरे चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसमें अभी तक 240 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसके अलावा वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू है. इसके लिए अभी तक मात्र 1 नामांकन हुआ है.

जिलावार उम्मीदवारों की सूची

  • सारण की 10 विस सीटों पर 149 उम्मीदवार
  • सिवान की 8 विस सीटों पर 117 उम्मीदवार
  • बेगूसराय की 7 विस सीटों पर 106 उम्मीदवार
  • वैशाली की 6 विस सीटों पर 99 प्रत्याशी
  • मुजफ्फरपुर की 5 विस सीटों पर 98 उम्मीदवार
  • गोपालगंज की 6 विस सीटों पर 96 उम्मीदवार
  • भागलपुर की 5 विस सीटों पर 78 उम्मीदवार
  • दरभंगा की 5 विस सीटों पर 73 प्रत्याशी
  • समस्तीपुर की 5 विस सीटों पर 75 प्रत्याशी
  • खगड़िया की 4 विस सीटों पर 73 उम्मीदवार
  • पश्चिमी पूर्वी चंपारण की 6 विस सीटों पर 75 उम्मीदवार
  • मधुबनी की 4 विस सीटों पर 55 प्रत्याशी
  • सीतामढ़ी की 3 विस सीटों पर 44 प्रत्याशी
  • पश्चिमी चंपारण की 3 विस सीटों पर 36 और
  • शिवहर में 1 विस सीट के लिए 16 उम्मीदवार का नामांकन वैध पाया गया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 नवंबर को वोटिंग है. इस चरण के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. नामांकन पर्चा जांच करने के बाद 203 लोगों का नामांकन रद्द किया गया.

उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी
दूसरे चरण के लिए कुल 1717 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. जिनमें 1514 का नामांकन वैध हुआ. हालांकि नामांकन वापस करने की तिथि 19 अक्टूबर तक है. इसके बाद दूसरे चरण के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.

8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 117 उम्मीदवार
बिहार निर्वाचन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में सबसे अधिक पटना के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 182 उम्मीदवारी का नामंकन वैध है. नालंदा के 7 विधानसभा के लिए 146 उम्मीदवारी सही है. सिवान के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 117 उम्मीदवार मैदान में है.

नामांकन की प्रक्रिया जारी
पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं अब तक तीसरे चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसमें अभी तक 240 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसके अलावा वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू है. इसके लिए अभी तक मात्र 1 नामांकन हुआ है.

जिलावार उम्मीदवारों की सूची

  • सारण की 10 विस सीटों पर 149 उम्मीदवार
  • सिवान की 8 विस सीटों पर 117 उम्मीदवार
  • बेगूसराय की 7 विस सीटों पर 106 उम्मीदवार
  • वैशाली की 6 विस सीटों पर 99 प्रत्याशी
  • मुजफ्फरपुर की 5 विस सीटों पर 98 उम्मीदवार
  • गोपालगंज की 6 विस सीटों पर 96 उम्मीदवार
  • भागलपुर की 5 विस सीटों पर 78 उम्मीदवार
  • दरभंगा की 5 विस सीटों पर 73 प्रत्याशी
  • समस्तीपुर की 5 विस सीटों पर 75 प्रत्याशी
  • खगड़िया की 4 विस सीटों पर 73 उम्मीदवार
  • पश्चिमी पूर्वी चंपारण की 6 विस सीटों पर 75 उम्मीदवार
  • मधुबनी की 4 विस सीटों पर 55 प्रत्याशी
  • सीतामढ़ी की 3 विस सीटों पर 44 प्रत्याशी
  • पश्चिमी चंपारण की 3 विस सीटों पर 36 और
  • शिवहर में 1 विस सीट के लिए 16 उम्मीदवार का नामांकन वैध पाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.