पटनाः नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई. वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. जिले के पालीगंज स्थित उलार सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.
छठव्रतियों की सुरक्षा को लेकर तालाब में बैरकेटिंग की गई है. वहीं अर्घ्य के समय तालाब में दो वोट, दो गोताखोर सहित 6 एसडीएरएफ के जवान मौजूद रहेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में एसडीआरएफ एसआई वासुदेव चौधरी ने बताया कि गायघाट से एसडीआरएफ की टीम C यहां पहुंची है. टीम को तीन दिनों के लिए लगाया गया है. टीम की कोशिश तालाब में किसी भी दुर्घटना को रोकने की है.
छठव्रतियों के लिए टेंट सिटी का इंतजाम
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया की छठ व्रतियों के लिए तमाम सुविधाएं की गई हैं. टेंट सिटी, पेयजल, शौचालय, रौशनी, चिकित्सा, सुरक्षा से लेकर तालाब में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है. वहीं सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय से विशेष बल की मांग की गई है. अनुमंडल प्रशासन दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर कर ही है.