पटना: जिले के मसौढ़ी में खाद कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज एसडीएम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर विभिन्न दुकानों में छापेमारी की. तकरीबन 6 खाद की दुकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें कई तरह के अनियमितता सामने आए हैं.
छापेमारी में अनियमितता आई सामने
मसौढ़ी में दो ऐसी दुकान थी जिसमें स्टॉक पंजी से मिलान की गई तो बहुत अनियमितता सामने आई हैं. वहीं, किसानों की दर और उनके मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं थे. जिसको लेकर कार्रवाई दोनों खाद दुकानों पर करने की बात कही गई है.
कई शिकायतें मिलने पर की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि लगातार किसान अनुमंडल में खाद की कालाबाजारी होने की शिकायत दर्ज करा रहे थे. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई.
मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर विभिन्न खाद दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई तरह के मामले भी सामने आए. कई दुकानों के गोदाम में भी कई तरह के मामले उजागर हुए हैं. इसको लेकर कार्रवाई करने की बात की गई है.