ETV Bharat / state

Bihar Caste Census : युद्ध स्तर पर चल रहा जातीय गणना का काम, वरीय पदाधिकारी भी फिल्ड में कर रहे निगरानी - ETV Bharat News

बिहार में जातीय जनगणना का काम फिर से शुरू हो गया है. इस कार्य में लगे प्रगणक के काम का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में एसडीएम ने जातीय गणना के डाटा इकट्ठा करने के काम का जायजा लिया और आंकड़ों का मिलान भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 5:43 PM IST

मसौढ़ी में जातीय गणना का एसडीएम ने किया निरीक्षण

पटना : बिहार में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जातीय जनगणना का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. सभी प्रगणक अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में घर-घर जाकर कुल 17 बिंदुओं पर आंकड़े इकट्ठा करने में जुट गए हैं. गणना का काम ठीक तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी माॅनिटरिंग भी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है. डाटा इकट्ठा करने के काम की मसौढ़ी में एसडीएम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Caste census: हाई कोर्ट के फैसले के बाद जातीय गणना का काम शुरू, पटना डीएम ने दिये ये आदेश

मसौढ़ी में 1437 प्रगणक कर रहे गणना : जाति आधारित गणना को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 1437 प्रगणक और तकरीबन 170 सुपरवाइजर लगे हुए हैं. बीते 7 जनवरी को पहले चरण में मकान सूचीकरण की गई थी. इसमें 80 हजार मकानों की सूची बनी थी. वहीं द्वितीय चरण की जाति आधारित गणना 15 अप्रैल से शुरू हुई थी. इसमें तकरीबन 1 लाख 2037 परिवारों की सूची का आंकड़ा तैयार किया गया था. ऐसे में अब छूटे हुए परिवारों का डाटा इकट्ठा करने को लेकर हर प्रगणक अपने अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

जातीय गणना की निगरानी कर रही एसडीएम : जातीय गणना में लगे प्रगणकों के काम की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम प्रीति कुमारी मसौढ़ी के रहमतगंज मोहल्ला पहुंची और वहां जाकर एक परिवार के मुखिया से लिए गए आंकड़े का मिलान कर उसकी जांच की. साथ ही उन्होंने यह भी देखा कि सभी डाटा अपलोड हो रहा है या नहीं. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि पूरे मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में सभी प्रगणक जाति आधारित गणना के कार्य में जुटे हुए हैं.

"प्रगणकों के द्वारा इकट्ठा किए जा रहे आंकड़े का जायजा लेने किए निकली हूं. क्योंकि हमलोगों को निर्देश मिला है कि जातीय गणना का काम जल्द से जल्द संपन्न कराना है. इसके लिए फिल्ड में काम कर रहे प्रगणक और सुपरवाइजरों के काम की माॅनिटिरिंग की जा रही है कि वेलोग कैसे काम कर रहे हैं." - प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी

मसौढ़ी में जातीय गणना का एसडीएम ने किया निरीक्षण

पटना : बिहार में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जातीय जनगणना का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. सभी प्रगणक अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में घर-घर जाकर कुल 17 बिंदुओं पर आंकड़े इकट्ठा करने में जुट गए हैं. गणना का काम ठीक तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी माॅनिटरिंग भी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है. डाटा इकट्ठा करने के काम की मसौढ़ी में एसडीएम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Caste census: हाई कोर्ट के फैसले के बाद जातीय गणना का काम शुरू, पटना डीएम ने दिये ये आदेश

मसौढ़ी में 1437 प्रगणक कर रहे गणना : जाति आधारित गणना को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 1437 प्रगणक और तकरीबन 170 सुपरवाइजर लगे हुए हैं. बीते 7 जनवरी को पहले चरण में मकान सूचीकरण की गई थी. इसमें 80 हजार मकानों की सूची बनी थी. वहीं द्वितीय चरण की जाति आधारित गणना 15 अप्रैल से शुरू हुई थी. इसमें तकरीबन 1 लाख 2037 परिवारों की सूची का आंकड़ा तैयार किया गया था. ऐसे में अब छूटे हुए परिवारों का डाटा इकट्ठा करने को लेकर हर प्रगणक अपने अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

जातीय गणना की निगरानी कर रही एसडीएम : जातीय गणना में लगे प्रगणकों के काम की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम प्रीति कुमारी मसौढ़ी के रहमतगंज मोहल्ला पहुंची और वहां जाकर एक परिवार के मुखिया से लिए गए आंकड़े का मिलान कर उसकी जांच की. साथ ही उन्होंने यह भी देखा कि सभी डाटा अपलोड हो रहा है या नहीं. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि पूरे मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में सभी प्रगणक जाति आधारित गणना के कार्य में जुटे हुए हैं.

"प्रगणकों के द्वारा इकट्ठा किए जा रहे आंकड़े का जायजा लेने किए निकली हूं. क्योंकि हमलोगों को निर्देश मिला है कि जातीय गणना का काम जल्द से जल्द संपन्न कराना है. इसके लिए फिल्ड में काम कर रहे प्रगणक और सुपरवाइजरों के काम की माॅनिटिरिंग की जा रही है कि वेलोग कैसे काम कर रहे हैं." - प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.