पटना: बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार द्वारा वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार, अनुमंडल के विभिन्न थानों द्वारा शराब और शराब के साथ बरामद वाहनों से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट का अवलोकन किया गया.
इस कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार शुक्रवार को बख्तियारपुर और सालिमपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सभी थानों का निरीक्षण कर 2016 से अब तक बरामद शराब और जब्त वाहनों की अद्यतन जानकारी सौंपने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- 16 साल बाद भी 2005 पर अटकी है नीतीश की सूई, हर सवाल पर एक ही जवाब
एसडीएम ने किया निरीक्षण
- एसडीएम ने बख्तियारपुर और सालिमपुर थाना का किया निरीक्षण
- संबंधित संचिका का किया गया अवलोकन
- 2016 से अब तक बरामद शराब और जब्त वाहनों की ली गई अद्यतन जानकारी
- अधिकारियों से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट पर की गई चर्चा