ETV Bharat / state

बाढ़ जेल में औचक छापेमारी से हड़कंप, कई आपत्तिजनक सामान बरामद - वैशाली जेल हत्याकांड

जेल में की गई ये औचक छापेमारी लगभग 3 घंटे तक जारी रही. इस छापेमारी को वैशाली जेल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस बात से बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने इनकार किया है.

बाढ़ जेल में छापेमारी
बाढ़ जेल में छापेमारी
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:07 AM IST

बाढ़: फतुहा एएसपी मनीष कुमार और एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में बाढ़ उपकारा जेल में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक साम्रगी बरामद की. छापेमारी अहले सुबह शुरू हुई थी.

छापेमारी के दौरान तैनात पुलिस बल
छापेमारी के दौरान तैनात पुलिस बल

कैदी वार्ड में मचा रहा हड़कंप
छापेमारी के दौरान जेल से 4 मोबाइल, 2 सिम कार्ड और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. छापेमारी अहले सुबह की गई थी. इस दौरान सभी कैदी सो रहे थे. छापेमारी के दौरान जेल परिसर में हड़कंप मचा रहा.

पेश है एक रिपोर्ट

वैशाली जेल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है
जेल में की गई ये औचक छापेमारी लगभग 3 घंटे तक जारी रही. इस छापेमारी को वैशाली जेल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस बात से बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने इनकार किया है.

बाढ़: फतुहा एएसपी मनीष कुमार और एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में बाढ़ उपकारा जेल में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक साम्रगी बरामद की. छापेमारी अहले सुबह शुरू हुई थी.

छापेमारी के दौरान तैनात पुलिस बल
छापेमारी के दौरान तैनात पुलिस बल

कैदी वार्ड में मचा रहा हड़कंप
छापेमारी के दौरान जेल से 4 मोबाइल, 2 सिम कार्ड और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. छापेमारी अहले सुबह की गई थी. इस दौरान सभी कैदी सो रहे थे. छापेमारी के दौरान जेल परिसर में हड़कंप मचा रहा.

पेश है एक रिपोर्ट

वैशाली जेल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है
जेल में की गई ये औचक छापेमारी लगभग 3 घंटे तक जारी रही. इस छापेमारी को वैशाली जेल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस बात से बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने इनकार किया है.

Intro:फतुहा एएसपी मनीष कुमार और एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में बाढ़ उपकारा में छापेमारी! कई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी! छापामारी अहले सुबह से प्रारंभ की गई।Body:बाढ़-मंडल उपकारा में अहले सुबह अनुमाडलधिकारी सुमित कुमार एवं फतुहा एसपी मनीष कुमार कई थानों के साथ बाढ़ जेल में छापेमारी करने पहुचे।छापेमारी के दौरान हर एक वार्ड की तलासी लिए गया।जिस वक्त छापेमारी हुआ कैदी अभी सो रहे थे। जैसे ही छापेमारी प्रारंभ हुई पूरे कैदी वार्ड में हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे तक दहन छापेमारी की गई। जिस में बाढ़ अनुमंडल के कई थाने की टीम मौजूद थी।

अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि छापेमारी में 4मोबाइल ,2सिम कार्ड,के साथ कई आपत्तिजनक समान बरामद हुआ है।छापेमारी में फतुहा sdpo भी मौजूद थे।इस छापेमारी को वैशाली में हुए जेल कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बाइट-सुमित कुमार(sdo)Conclusion:बाढ़ में हुई छापेमारी को वैशाली कारागार में हुई हत्या कांड से जोड़कर देखा जा रहा है वैशाली कारागार में हत्याकांड के बाद बाढ़ उप कारागार में छापेमारी की गई। हालांकि बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने इस बात से इनकार किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.