ETV Bharat / state

Masaurhi SDM ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, पूरे पंचायत को शौच मुक्त करने का लिया संकल्प - कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी

पटना में एसडीएम ने शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन (SDM conducted public dialogue program) किया. जहां लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. इस दौरान एसडीएम ने पूरे पंचायत को शौच मुक्त करने का संकल्प भी लिया.

SDM conducted public dialogue program in Patna
SDM ने किया जनसंवाद कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 5:19 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के मोरियावां पंचायत स्थित सांई स्कूल खेल मैदान में एसडीएम प्रीति कुमारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी पंचायत वासियों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया था. उन्होंने न केवल लोगों को जागरूक किया बल्कि उनसे फीडबैक भी लेने की कोशिश की.

इसे भी पढ़े- Jan sanvad In Masaurhi: जनसंवाद के जरिए अधिकारी ले रहे सरकारी योजनाओं का Feedback, जनता की समस्याओं का हो रहा निष्पादन

कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया: इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसडीएम, पंचायत के मुखिया रंजन कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार, बीडीओ, सीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया. साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे लेना है इसके बारे में भी बताया गया.

अगले साल तक शौच मुक्त का संकल्प: कार्यक्रम में मोरियावां पंचायत के मुखिया रंजन कुमार ने कहा सभी योजनाओं का कार्यान्वित करना हमारा उद्देश्य तो है ही लेकिन इसके अलावा पंचायत के सभी गांव को शौच मुक्त कराना बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक गांधी जी के जयंती के मौके पर पूरे पंचायत को शौच मुक्त करने का संकल्प लेते है. ऐसा इसलिए कर रहे क्योंकि आज आप किसी भी गांव में चले जाइए, हर जगह सड़कों के किनारे बहुत ही गंदगी रहती है. ऐसे में ऐसा करने वाले ग्रामीणों को लगातार जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है.

सरकारी योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली: वहीं, एसडीएम प्रीति कुमारी ने सभी विभागों के लोक कल्याणकारी के बारे में आम जनता को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 सालों में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली है. उनके जीवन में बदलाव हुआ है. ऐसे में वंचित लाभुको को उनके घर-घर जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक करना है. वहीं, इस जनसंवाद कार्यक्रम में आम जनों ने एसडीएम को कई जन समस्याओं से भी अवगत कराया है. मुख्यतः मोरियावां पंचायत में मिनी खेल स्टेडियम बनाने की मांग की गई है. अनुसूचित जाति जनजाति बच्चों के लिए आवासिय स्कूल की भी मांग की गई है. इन सबों को आश्वासन दिया गया है.

"पिछले 10-15 सालों में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली है. उनके जीवन में बदलाव हुआ है. ऐसे में आज का यह जन संवाद कार्यक्रम जनता को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना था. हमारा उद्देश्य वंचित लाभुको को उनका हक दिलाना है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम

पटना : बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के मोरियावां पंचायत स्थित सांई स्कूल खेल मैदान में एसडीएम प्रीति कुमारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी पंचायत वासियों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया था. उन्होंने न केवल लोगों को जागरूक किया बल्कि उनसे फीडबैक भी लेने की कोशिश की.

इसे भी पढ़े- Jan sanvad In Masaurhi: जनसंवाद के जरिए अधिकारी ले रहे सरकारी योजनाओं का Feedback, जनता की समस्याओं का हो रहा निष्पादन

कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया: इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसडीएम, पंचायत के मुखिया रंजन कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार, बीडीओ, सीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया. साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे लेना है इसके बारे में भी बताया गया.

अगले साल तक शौच मुक्त का संकल्प: कार्यक्रम में मोरियावां पंचायत के मुखिया रंजन कुमार ने कहा सभी योजनाओं का कार्यान्वित करना हमारा उद्देश्य तो है ही लेकिन इसके अलावा पंचायत के सभी गांव को शौच मुक्त कराना बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक गांधी जी के जयंती के मौके पर पूरे पंचायत को शौच मुक्त करने का संकल्प लेते है. ऐसा इसलिए कर रहे क्योंकि आज आप किसी भी गांव में चले जाइए, हर जगह सड़कों के किनारे बहुत ही गंदगी रहती है. ऐसे में ऐसा करने वाले ग्रामीणों को लगातार जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है.

सरकारी योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली: वहीं, एसडीएम प्रीति कुमारी ने सभी विभागों के लोक कल्याणकारी के बारे में आम जनता को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 सालों में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली है. उनके जीवन में बदलाव हुआ है. ऐसे में वंचित लाभुको को उनके घर-घर जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक करना है. वहीं, इस जनसंवाद कार्यक्रम में आम जनों ने एसडीएम को कई जन समस्याओं से भी अवगत कराया है. मुख्यतः मोरियावां पंचायत में मिनी खेल स्टेडियम बनाने की मांग की गई है. अनुसूचित जाति जनजाति बच्चों के लिए आवासिय स्कूल की भी मांग की गई है. इन सबों को आश्वासन दिया गया है.

"पिछले 10-15 सालों में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली है. उनके जीवन में बदलाव हुआ है. ऐसे में आज का यह जन संवाद कार्यक्रम जनता को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना था. हमारा उद्देश्य वंचित लाभुको को उनका हक दिलाना है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.