पटना: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. जिसको लेकर सभी से घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं, राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखण्ड के बाजार में रहने वाले मूर्तिकार राजेश कुमार पंडित जो लॉकडाउन में अपने घर पर रहकर मिट्टी से कई तरह के सुंदर मूर्तियां बना रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-murtikar-ka-haal-in-lockdown-naubatpur-pkg_24052020103708_2405f_1590296828_486.jpg)
खास बात यह है कि ये कही सीखने नहीं गए घर पर बैठकर ही मूर्ति बनाना शुरू कर दिया. जो आज पूरे क्षेत्र में अपनी कला से विख्यात हो चुके हैं. आसपास के क्षेत्र के लोग उनकी कला को देखने पहुंचते रहते हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-murtikar-ka-haal-in-lockdown-naubatpur-pkg_24052020103708_2405f_1590296828_574.jpg)
कई तरह की बनाते हैं आकर्षक मूर्तियां
मूर्तिकार राजेश भगवान के साथ-साथ कई नेताओं की भी मूर्तियां अपने हाथों से बनाते हैं. लॉकडाउन के वजह से उनके परिवार पर भी काफी असर पड़ा है. जहां पहले मूर्ति बनाकर बेचने पर उनके परिवार का आसानी से भरण-पोषण हो जाता था. वहीं, अब उनके परिवार के लिए रोजी रोटी भी जुटाना काफी मुश्किल हो चुका है. ये मूर्ति के अलावा शादी का सामान भी अपने हाथों से बनाया करते हैं. स्थानीय लोग राजेश के इस हुनर की काफी तारीफ कर रहे हैं और आस-पास के लोग उनके इस कलाकृति को देखने के लिए पहुंचते भी हैं.
लॉकडाउन की वजह से रोजगार पर आया संकट
मूर्तिकार राजेश कुमार पंडित ने बताया कि पिछले 15 सालों से यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने धीरे-धीरे कोशिश करते हुए मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद से वह कई तरह की मूर्तियां बनाना सीख गए. मूर्तियों के अलावा शादी में मिट्टी के समान या बर्तन भी बनाया करते हैं. लेकिन उनके इस हुनर के लिए सरकार के तरफ से अभी तक कोई सहायता या अवार्ड नहीं मिला. राजेश ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हमारा परिवार कैसे चलेगा. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.