- — District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023
">— District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023
पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में हीट वेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस पटना और अन्य इलाकों में छीटपुट बारिश के बाद में तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. बढ़ती गर्मी में बच्चों की बिगड़ती तबीयत को लेकर पटना जिला प्रशासन ने प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का निर्देश जारी किया हैं.
पढ़ें-Bihar Weather Update: दिन में हीटवेव और रात में बारिश, बिहार में 13 जून को दस्तक देगा मानसून
12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद : इस बात की जानकारी देते हुए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि दोपहर में जलती गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर इसका देखने को लेकर स्कूलों को बंद किया गया है. साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
तेज हवा के साथ बारिश की संभावना: पटना में बीती शाम मौसम ने करवट ली जिसके तहत तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली. इससे कुछ देर के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि आज फिर से फिर से तीखी धूप ने सभी जलाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही दो दिनों के अंदर बिहार में मानसून के आने की संभावना जताई गई है. राज्य में चल रही पुरवा हवा की वजह से उमस बढ़ेगी जिससे लोगों को पसीने वाली गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
-
बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 12.06.2023 pic.twitter.com/LZtTDvMxCk
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 12.06.2023 pic.twitter.com/LZtTDvMxCk
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 12, 2023बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 12.06.2023 pic.twitter.com/LZtTDvMxCk
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 12, 2023
इन जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने करीब आधे दर्जन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है, इसमें भोजपुर औरंगाबाद और बक्सर जैसे जिले शामिल है. साथ ही 32 जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट पटना, जहानाबाद, गया और नालंदा के लिए जारी किए गए हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 43.8 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है.
गर्मी में इन बातों का जरूर ध्यान रखें : गर्मी के मौसम में कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी जरूर पिएं. तेज धूप से बचाव करके ही घर से मिकलें. तेज धूप से आंखों को बचाने के लिए चश्मों का प्रयोग करें. गर्मी के मौसम में सूती कपड़े पहनें. हल्का भोजन करें.
- — District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023
">— District Administration Patna (@dm_patna) June 11, 2023