पनटाः मोसम का मिजाज बदल रहा है. लोगों को सर्दी से निजात मिल रही है. तापमान में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने निर्देश जारी किया है कि 1 फरवरी से सारे स्कूलों का संचालन सामान्य रूप से होगा.
बता दें कि प्रदेश सहित राजधानी पटना में बढ़ रही ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया था. जिसमें स्कूलों की टाइमिंग 10:00 से 3:00 बजे के बीच रखने को कहा गया था.
ठंड से बच्चे थे परेशान
गोरतलब है कि लगातार बढ़ रही ठंड से छोटे बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे थे. स्कूल जाने के लिए ठंड में सुबह-सुबह घर से निलने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया था.