पटना: बिहार के कई जिलों में ठंड के कारण स्कूल बंद (Bihar School Closed) रखने का फैसला लिया गया है. सिवान में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि आरा में भी कड़ाके की ठंड के कारण 16 और 17 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान कक्षा एक से 10वीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. इसको लेकर दोनों जिलों के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में ठंड का सितम जारी, फिर बढ़ी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां
ठंड के कारण बिहार के स्कूलों में छुट्टी: ठंड के कारण 14 जनवरी तक वैसे तो सभी स्कूल बंद थे और 16 जनवरी से पठन-पाठन शुरू होना था लेकिन शीतलहर को देखते हुए तमाम जगहों पर डीएम ने स्थिति की समीक्षा की और छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया गया. बक्सर में 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं छपरा में 19 जनवरी तक एक से आठ तक छुट्टी रहेगी लेकिन कक्षा आठवीं से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जा सकेगी.
16 जनवरी से कई जिलों में खुलेंगे स्कूल: हालांकि कई जिलों में आज से स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो रहा है. गया में डीएम डॉ. त्यागराजन के निर्देश के बाद आज से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल रहे हैं. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक क्लास चलेगी. उधर सासाराम में भी आज से स्कूल खुल रहे हैं. वहां प्राथमिक और मध्य विद्यालय 9 बजे से, जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय 9:30 बजे से चलेंगे.
18 जनवरी तक बिहार में शीतलहर: पिछले कई दिनों से बिहार में शीतलहर चल रही है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों में कोल्ड कफ की समस्या बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. अमूमन मकर संक्रांति के बाद ठंड घटने लगती है लेकिन इस बार हालात अलग लग रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18 जनवरी के बाद ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अभी दो दिन इसी तरह सर्द हवा चलेगी और घना कोहरा छाया रहेगा.