पटना: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को रामदेव महतो सामुदायिक भवन में मनाई गई. इस दौरान स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण कुशवाहा के ऊपर 7 मिनट की डोकोमेंट्री भी दिखाई गई, जिसे देख लोगों की आंखे नम हो गई.
उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधान पार्षद सम्राट चौधरी, पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव समेत समेत कई गणमान्य लोग ने स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को स्मरण किया.
नेता नहीं कार्यकर्ता के रूप में खुद को देखते थे सत्येंद्र नारायण कुशवाहा
वहीं, सभा का संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बहुत दुःखद पल है जब हमारे बीच भाजपा का मजबूत स्तम्भ नहीं हैं, क्योंकि वे जात की नहीं बल्की जमात की राजनीति करने वाले नेता थे. उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने अपने नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि वे सभी पद पर सुशोभित रहे, लेकिन वह अपने आप को नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता के रूप में देखते थे. इसलिए उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों पर चलेंगे.