पटनाः झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय के भतीजे संतोष राय ने पटना में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. बक्सर के डुमरांव स्थित ईटाढ़ी गांव निवासी संतोष राय को जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बिहार में जेडीयू का विकल्प नहीं - संतोष राय
संतोष राय डुमरांव में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं. राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा 'आज बिहार में जेडीयू का कोई विकल्प नहीं है.'
'जेडीयू से जुड़ रहे सभी तबके के लोग'
वशिष्ठ नारायण सिंह ने संतोष राय का पार्टी में स्वागत करते हुए संतोष राय को बक्सर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जल-जीवन-हरियाली योजना में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा 'समाज के हर तबके के जागरूक लोग जेडीयू से लगातार जुड़ रहे हैं.'
ये भी पढ़ेंः NDA की बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग, क्या BJP से अलग हो गई LJP की राह?
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. नवीन कुमार आर्य, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, कमल नोपानी, ओमप्रकाश सिंह सेतु, प्रभात रंजन झा, नजम इकबाल, श्री मनोरंजन गिरी एवं शिव गुप्ता सहित पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.