ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ अनुमंडल की भव्य प्रतिमा विसर्जन में हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई झांकी

इस सरस्वती पूजा समिति की खासियत यह है कि विसर्जन के समय काफी भीड़-भाड़ होने के बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करते हैं. साथ ही हर साल नए-नए सामाजिक सरोकार से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित करते हैं. जैसे कि जल संचय, रक्तदान, सास-बहू इत्यादि.

सरस्वती पूजा
सरस्वती पूजा
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:08 AM IST

पटना: बाढ़ के बुढ़नीचक गांव में सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. मंगलवार को पूजा पंडाल में भक्ति भावना के साथ मां वध्यवासिनी की पूजा और हवन किया गया. वहीं, बाढ़ अनुमंडल की सबसे भव्य मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन की झांकी निकाली गई. यहां हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाली गई. लगभग एक दर्जन झांकी के साथ माता की प्रतिमा निकाली गई. हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम माता के दर्शन और झांकी देखने के लिए उमड़ पड़ी.

सड़कों पर निकल आते हैं लोग
वीणा धारणी क्लब बुढ़नीचक की ओर से सरस्वती पूजा पिछले कुछ वर्षों से बाढ़ अनुमंडल में इस तरह की झांकी निकाल जाती है. मूर्ति विसर्जन के समय पूरा शहर सड़कों पर आ जाता है. लोग अपने काम-धाम छोड़कर घंटों पहले सड़क के दोनों ओर विसर्जन के समय झांकी देखने के लिए अपनी जगह ले लेते हैं. अनुमंडल की सबसे बड़ी सरस्वती प्रतिमा और भव्य झांकी के साथ विसर्जन में हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते उमानाथ धाम पहुंचते हैं.

भव्य प्रतिमा विसर्जन में निकाली गई झांकी

शांतिपूर्ण तरीके से करते हैं विसर्जन
इस सरस्वती पूजा समिति की खासियत यह है कि विसर्जन के समय काफी भीड़-भाड़ होने के बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करते हैं. साथ ही हर साल नए-नए सामाजिक सरोकार से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित करते हैं. जैसे कि जल संचय, रक्तदान, सास-बहू इत्यादि. यह अनुमंडल की अनोखी सरस्वती पूजा होती है. वहीं, अनुमंडल भर के आला अधिकारी भी सड़क पर आ जाते हैं. इस प्रतिमा विसर्जन यात्रा में बाढ़ एसडीएम, वीडियो, सीओ, थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी साथ चलते रहे.

पटना: बाढ़ के बुढ़नीचक गांव में सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. मंगलवार को पूजा पंडाल में भक्ति भावना के साथ मां वध्यवासिनी की पूजा और हवन किया गया. वहीं, बाढ़ अनुमंडल की सबसे भव्य मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन की झांकी निकाली गई. यहां हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाली गई. लगभग एक दर्जन झांकी के साथ माता की प्रतिमा निकाली गई. हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम माता के दर्शन और झांकी देखने के लिए उमड़ पड़ी.

सड़कों पर निकल आते हैं लोग
वीणा धारणी क्लब बुढ़नीचक की ओर से सरस्वती पूजा पिछले कुछ वर्षों से बाढ़ अनुमंडल में इस तरह की झांकी निकाल जाती है. मूर्ति विसर्जन के समय पूरा शहर सड़कों पर आ जाता है. लोग अपने काम-धाम छोड़कर घंटों पहले सड़क के दोनों ओर विसर्जन के समय झांकी देखने के लिए अपनी जगह ले लेते हैं. अनुमंडल की सबसे बड़ी सरस्वती प्रतिमा और भव्य झांकी के साथ विसर्जन में हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते उमानाथ धाम पहुंचते हैं.

भव्य प्रतिमा विसर्जन में निकाली गई झांकी

शांतिपूर्ण तरीके से करते हैं विसर्जन
इस सरस्वती पूजा समिति की खासियत यह है कि विसर्जन के समय काफी भीड़-भाड़ होने के बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करते हैं. साथ ही हर साल नए-नए सामाजिक सरोकार से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित करते हैं. जैसे कि जल संचय, रक्तदान, सास-बहू इत्यादि. यह अनुमंडल की अनोखी सरस्वती पूजा होती है. वहीं, अनुमंडल भर के आला अधिकारी भी सड़क पर आ जाते हैं. इस प्रतिमा विसर्जन यात्रा में बाढ़ एसडीएम, वीडियो, सीओ, थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी साथ चलते रहे.

Intro:बाढ़ के बुढ़नीचक गांव से अनुमंडल का सबसे भव्य प्रतिमा विसर्जन झांकी निकाली गई! हाथी- घोड़े, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई झांकी ! लगभग एक दर्जन झांकी के साथ निकली माता के प्रतिमा।हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम माता के दर्शन एवं झांकी देखने के लिए उमड़ पड़ा।Body:वीणा धारणी क्लब बुढ़नीचक बाढ़ की सरस्वती पूजा विगत कुछ वर्षों से बाढ़ अनुमंडल में इस तरह अपनी धाक जमा चुकी है कि मूर्ति विसर्जन के समय पूरा बाढ़ शहर सड़कों पर आ जाती है! लोग अपने काम-धाम छोड़कर घंटों पहले सड़क के दोनों और विसर्जन के समय साथ चलने वाली झांकी देखने के लिए अपनी जगह महफूज कर लेते हैं!बाढ़ अनुमंडल की सबसे बड़ी सरस्वती प्रतिमा और भव्य झांकी के साथ विसर्जन को जाने वाली सरस्वती प्रतिमा के साथ हजारों की संख्या में लोग बाजे-गाजे के साथ झूमते-नाचते उमानाथ धाम पहुंचते हैं! इस सरस्वती पूजा समिति की खासियत यह है कि विसर्जन के समय काफी भीड़ -भाड़ होने के बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन तो करते ही हैं !साथ ही हर साल नए-नए सामाजिक सरोकार से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित करते हैं! मसलन, जल संचय, रक्तदान, सास -बहू, इत्यादि! अनुमंडल का अनोखा सरस्वती पूजा इसलिए भी है कि इसकी विसर्जन के समय पूरा बाढ़ शहर तो सड़क पर आते ही हैं , अनुमंडल भर के आला अधिकारी भी सड़क पर आ जाते हैं! आज भी इस प्रतिमा विसर्जन यात्रा में बाढ़ एसडीएम, बाढ़ वीडियो, बाढ़ सीओ, बाढ़ थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी साथ चल रहे हैं!

बाइट- कौशलेंद्र राजू (अध्यक्ष वीना धारणी क्लब)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.