पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. जिस पर रोक लगाने और तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से जिलों में एंटी लिकर फोर्स का गठन किया गया था. उनकी कार्रवाई के आधार पर उनका परफॉर्मेंस आंक कर अंक प्रदान किया जाता है. जिसमें सारण जिले की एंटी लिकर फोर्स को पुरस्कृत किया जाएगा. जो कि शराब पकड़ने और धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रदेश में सबसे आगे रही.
ये भी पढ़ें- हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा
दरअसल मद्य निषेध इकाई की ओर से जारी अगस्त की रैंकिंग में 1442 अंक के साथ सारण जिले को प्रथम स्थान मिला है. वहीं, तिरहुत रेंज के अधीन मुजफ्फरपुर 1181 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि सेंट्रल रेंज में 156 अंकों के साथ पटना तीसरे स्थान पर है. भागलपुर को 61, मधुबनी को 55, बगहा 41, जहानाबाद 45, खगड़िया 41, जमुई 20, भोजपुर 19 और पूर्णिया रेंज के अररिया को 18 अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें- सांसद ने दिया था मरीजों के लिए एंबुलेंस, धंधेबाज ढोने लगे शराब, बोले रूडी- 'सख्त कार्रवाई हो'
बता दें कि शराब के कारोबार को रोकने के लिए हर जिले में एंटी लिकर फोर्स का गठन किया है. इन्हें 7 मानकों पर अंक दिए जाते हैं. जिसमें गिरफ्तारी, देसी शराब की जब्ती, विदेशी शराब की जब्ती, स्पिरिट की बरामदगी, ट्रक और बड़े वाहनों की जब्ती, चार पहिया वाहनों की जब्ती और दो चक्का वाहनों की जब्ती के आधार पर अंक दिए जाते हैं. हर गिरफ्तारी पर तीन अंक. ट्रक या बड़े वाहनों की जब्ती पर 15. चार पहिया वाहन पकड़ने पर 5 अंक जबकि दो पहिया वाहन के लिए तीन अंक दिए जाते हैं.