पटना: पीएमसीएच में सैप जवानों ने टीओपी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला सड़क हादसे का है, जिसमें बुलेट सवार एक व्यक्ति ने एक सैप जवान को धक्का मार दिया. जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाहियों ने आरोपी को पकड़कर टीओपी प्रभारी के हवाले कर दिया. लेकिन आरोपी को छोड़े जाने के बाद सैप सिपाहियों ने टीओपी प्रभारी पर आरोपी युवक पर बिना कार्रवाई उसे छोड़ने का आरोप लगाया.
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में जख्मी हुए सैप जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. आईसीयू में उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत चिंताजनक है. जवानों का आरोप है कि युवक शराब के नशे में था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ड्यूटी पर तैनात एक सैप जवान को एक बुलेट सवार युवक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद सैप के अन्य जवानों ने आरोपी चालक को पकड़कर टीओपी प्रभारी के हवाले कर दिया. लेकिन 1 घंटे बाद टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने आरोपी युवक को छोड़ दिया. जिसके बाद सैप के जवानों ने टीओपी प्रभारी पर पैसे लेकर चालक को छोड़ने का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया. जवानों ने हंगामा करते हुये चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.
क्या है टीओपी
बता दें कि पीएमसीएच के अंदर एक पुलिस की टोओपी बनाई गई है, जो पीएमसीएच के विधि व्यवस्था को देखती है. इसी के प्रभारी अमित कुमार पर पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. बहरहाल पीएमसीएच में सैप के जवान और टीओपी पुलिस के खिलाफ तनाव है. बड़े अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.