ETV Bharat / state

बीजेपी का पलटवारः जदयू में टूट अवश्यंभावी, नीतीश के नखरे को RJD नहीं कर सकता बर्दाश्त

बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच आए दिन बयानबाजी चल रहा है. फिलहाल किसके नेता किसके संपर्क में हैं, इस पर बयानबाजी चल रही है. गुरुवार काे उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि बीजेपी (BJP Leaders In Touch With JDU) के कई नेता उन लोगों के संपर्क में हैं. शुक्रवार काे जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा है कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. इसके बाद बारी बीजेपी की थी. बीजेपी के प्रवक्ता ने इस पर पलटवार कहते हुए कि जदयू के लिए पार्टी बचानी चुनौती होगी.

बीजेपी
बीजेपी
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:15 PM IST

पटना: जदयू नेताओं की ओर से लगातार बयान आ रहा है कि बीजेपी के नेता उनके संपर्क में हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी यह बयान दिया है. इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि जदयू के लिए पार्टी को बचाना बड़ी चुनौती है. उनका मानना है कि राष्ट्रीय जनता दल स्वयं बहुमत के बहुत करीब है, नीतीश कुमार के नाज नखरे को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

अशोक चौधरी के बयान पर बीजेपी का पलटवार.


नीतीश कुमार को दे रहे संकेतः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के नेता लगातार नीतीश कुमार को संकेत भी दे रहे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि आश्रम में जाइए, वहीं आरजेडी विधायक कुर्सी छोड़ने के लिए कह रहे हैं. यदि इसमें विलंब करेंगे तो उनकी पार्टी टूटेगी. जदयू का बेहतर भविष्य भी नहीं है जो लोग बेहतर भविष्य चाहेंगे उनके लिए दो ही जगह है या तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर जाएं या फिर बीजेपी में आए. जदयू में बिखराव और टूट अवश्यंभावी है.

इसे भी पढ़ेंः 'दोनों सीटों पर होगी RJD की जीत.. BJP की जमानत जब्त होगी'- मृत्युंजय तिवारी का दावा

अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएंः जदयू के अध्यक्ष इस बात के लिए कवायद करें कि पार्टी टूटे (Sanjay Tiger saving party for jdu is challenge) नहीं. एकजुटता बनी रहे. लेकिन जदयू के साथ एक विडंबना है जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है देर सवेर उसकी फजीहत होनी तय है. जॉर्ज फर्नांडीज पार्टी के संस्थापक थे उनके साथ कितना बुरा हुआ. जया जेटली का आज अता-पता नहीं है. शरद यादव के साथ क्या हुआ सब ने देखा और आरसीपी सिंह के खिलाफ क्या-क्या बोल रहे हैं. अभी जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएं. पार्टी को भी संभाले और स्वयं की स्थिति को भी संभाले जिससे फजीहत होने से बच सकें.


"जदयू के साथ एक विडंबना है जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है देर सवेर उसकी फजीहत होनी तय है. जॉर्ज फर्नांडीज पार्टी के संस्थापक थे उनके साथ कितना बुरा हुआ. जया जेटली का आज अता-पता नहीं है. शरद यादव के साथ क्या हुआ सब ने देखा और आरसीपी सिंह के खिलाफ क्या-क्या बोल रहे हैं. अभी जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएं. पार्टी को भी संभाले और स्वयं की स्थिति को भी संभाले जिससे फजीहत होने से बच सकें"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: जदयू नेताओं की ओर से लगातार बयान आ रहा है कि बीजेपी के नेता उनके संपर्क में हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी यह बयान दिया है. इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि जदयू के लिए पार्टी को बचाना बड़ी चुनौती है. उनका मानना है कि राष्ट्रीय जनता दल स्वयं बहुमत के बहुत करीब है, नीतीश कुमार के नाज नखरे को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

अशोक चौधरी के बयान पर बीजेपी का पलटवार.


नीतीश कुमार को दे रहे संकेतः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के नेता लगातार नीतीश कुमार को संकेत भी दे रहे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि आश्रम में जाइए, वहीं आरजेडी विधायक कुर्सी छोड़ने के लिए कह रहे हैं. यदि इसमें विलंब करेंगे तो उनकी पार्टी टूटेगी. जदयू का बेहतर भविष्य भी नहीं है जो लोग बेहतर भविष्य चाहेंगे उनके लिए दो ही जगह है या तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर जाएं या फिर बीजेपी में आए. जदयू में बिखराव और टूट अवश्यंभावी है.

इसे भी पढ़ेंः 'दोनों सीटों पर होगी RJD की जीत.. BJP की जमानत जब्त होगी'- मृत्युंजय तिवारी का दावा

अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएंः जदयू के अध्यक्ष इस बात के लिए कवायद करें कि पार्टी टूटे (Sanjay Tiger saving party for jdu is challenge) नहीं. एकजुटता बनी रहे. लेकिन जदयू के साथ एक विडंबना है जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है देर सवेर उसकी फजीहत होनी तय है. जॉर्ज फर्नांडीज पार्टी के संस्थापक थे उनके साथ कितना बुरा हुआ. जया जेटली का आज अता-पता नहीं है. शरद यादव के साथ क्या हुआ सब ने देखा और आरसीपी सिंह के खिलाफ क्या-क्या बोल रहे हैं. अभी जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएं. पार्टी को भी संभाले और स्वयं की स्थिति को भी संभाले जिससे फजीहत होने से बच सकें.


"जदयू के साथ एक विडंबना है जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है देर सवेर उसकी फजीहत होनी तय है. जॉर्ज फर्नांडीज पार्टी के संस्थापक थे उनके साथ कितना बुरा हुआ. जया जेटली का आज अता-पता नहीं है. शरद यादव के साथ क्या हुआ सब ने देखा और आरसीपी सिंह के खिलाफ क्या-क्या बोल रहे हैं. अभी जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अतीत को देखते हुए सावधान हो जाएं. पार्टी को भी संभाले और स्वयं की स्थिति को भी संभाले जिससे फजीहत होने से बच सकें"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.