पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केशव सिंह की ओर से दिए गए बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ऐसे नेताओं की लोजपा में जरूरत नहीं है. संजय पासवान ने जदयू को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो पार्टी में रहकर गद्दारी करते थे. वह जदयू को ही मुबारक हो.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम
'केशव सिंह को लोजपा पार्टी पहले भी पार्टी विरुद्ध कार्य करने पर लोजपा से निकाल चुकी है फिर उन्होंने पशुपति पारस का हाथ-पैर पकड़ कर पार्टी ज्वाइन किया था. बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलने की वजह से इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. केशव सिंह का खुद का वजूद नहीं है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने जदयू को जिताने का काम किया है. जिस वजह से इन्हें पार्टी ने पहले ही निष्कासित कर दिया है. इनके पार्टी में रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.' -संजय पासवान, प्रवक्ता, लोजपा
लोजपा छोड़कर जदयू में शामिल
बता दें कि लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में 5 दर्जन नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लोजपा छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है. केशव सिंह ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर आरोप लगाया है कि वह पार्टी में मनमानी कर रहे हैं और ना ही वह किसी नेता विधायक या सांसद की बात को सुनते हैं. साथियों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने पैसे लेकर टिकट बंटवारा किया है.
लोजपा का मिशन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट
प्रवक्ता ने कहा कि लोजपा चिराग पासवान की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. लोजपा का मिशन है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जिसे साकार किया जाएगा. लोजपा में वही रहेगा जो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को अपनाएगा. आगामी दिनों में लोजपा की ओर से बिहार के सभी जिले का भ्रमण कर जनता को धन्यवाद दिया जाएगा. वहीं, नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक के रामेश्वर चौरसिया को लेकर कहा कि ऐसे लोग जिस पर चिराग पासवान विश्वास जताते हैं, उन लोगों ने उनके भरोसे को तोड़ने का काम किया है.