पटनाः बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट के रूप में नकार दिया है. बीजेपी नेता का कहना है कि बिहार की जनता चाहती है कि एक बार राज्य में बीजेपी का सीएम बने. वहीं, जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है.
चुनाव रणनीतिकार और जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के 2010 के फार्मूले के तहत सीट शेयरिंग पर बीजेपी नेता ने पलटवार किया. ईटीवी भारत से बातचीत में संजय पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हैं, इसलिए उन्हें राजनीति समझ में नहीं आएगी. उन्हें सिर्फ अपने व्यावसायिक हितों से मतलब है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने पीके को कायर तक करार दे दिया.
बीजेपी विधान पार्षद का कहना है कि बिहार में बीजेपी का सीएम बनाने के लिए वो पूरी ताकत लगा देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चाहता है कि एक बार बिहार में बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी JDU, प्रचार में उतरेंगे नीतीश कुमार
'वाम दल बिगाड़ रहे जेएनयू का माहौल'
संजय पासवान ने जेएनयू के मसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वाम दल और कांग्रेस मिलकर जेएनयू का माहौल बिगाड़ रहे हैं. अगर उनकी तरफदारी में सेलिब्रिटी आ रहे हैं तो हमारी तरफ से भी सेलिब्रिटी जेएनयू जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो खुद दिल्ली जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने जेएनयू में हो रहे विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की है. उन्होंने कहा की विरोध समाप्त नहीं होता है तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी विरोध में उतरेंगे.