ETV Bharat / state

JDU-LJP के सहारे पूर्वांचल वोटरों को साधेगी BJP, संजय मयूख ने किया जीत का दावा - दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी

बीजेपी का दावा है कि बिहार की सहयोगी पार्टी जेडीयू और एलजेपी के साथ दिल्ली में गठबंधन होने से पूर्वांचल वोटर एनडीए की तरफ आकर्षित होंगे. बता दें कि बीजेपी 67 सीटों पर जबकि जेडीयू 2 और एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

new delhi
संजय मयूख
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया उप-प्रभारी और बिहार से एमएलसी संजय मयूख का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए जीतेगी. बीजेपी नेता का कहना है कि लोजपा, जेडीयू के साथ गठबंधन का फायदा बीजेपी को चुनाव में जरूर होगा. दोनों पार्टियों की सहयोग से पूर्वांचल के वोटर एनडीए का रुख करेंगे. मयूख का कहना है कि सभी 70 सीटों पर दिल्ली में एनडीए मजबूत स्थिति में है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली का विकास एनडीए का लक्ष्य है. केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में कई ऐसे काम किए हैं जो दिल्ली की जनता के हित में रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है और केजरीवाल से जनता मुक्ति चाहती है. संजय मयूख ने दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन है या लठबंधन यह कोई समझ नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने दोनों पार्टियां कोई भी चुनौती पेश नहीं कर सकती.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार'
बीजेपी नेता संजय मयूख का कहना है कि दिल्ली में एनडीए शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए आम आदमी पार्टी को इस बार शिकस्त देने में सफल रहेगी. संजय मयूख के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार के कामकाज का फायदा दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा.

कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन
बता दें दिल्ली में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन किया है. जहां बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है दूसरी तरफ जेडीयू 2 और एलजेपी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, कांग्रेस ने पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए आरजेडी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस 66 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आरजेडी 4 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. जबकि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

नई दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया उप-प्रभारी और बिहार से एमएलसी संजय मयूख का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए जीतेगी. बीजेपी नेता का कहना है कि लोजपा, जेडीयू के साथ गठबंधन का फायदा बीजेपी को चुनाव में जरूर होगा. दोनों पार्टियों की सहयोग से पूर्वांचल के वोटर एनडीए का रुख करेंगे. मयूख का कहना है कि सभी 70 सीटों पर दिल्ली में एनडीए मजबूत स्थिति में है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली का विकास एनडीए का लक्ष्य है. केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में कई ऐसे काम किए हैं जो दिल्ली की जनता के हित में रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है और केजरीवाल से जनता मुक्ति चाहती है. संजय मयूख ने दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन है या लठबंधन यह कोई समझ नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने दोनों पार्टियां कोई भी चुनौती पेश नहीं कर सकती.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार'
बीजेपी नेता संजय मयूख का कहना है कि दिल्ली में एनडीए शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए आम आदमी पार्टी को इस बार शिकस्त देने में सफल रहेगी. संजय मयूख के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार के कामकाज का फायदा दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा.

कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन
बता दें दिल्ली में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन किया है. जहां बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है दूसरी तरफ जेडीयू 2 और एलजेपी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, कांग्रेस ने पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए आरजेडी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस 66 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आरजेडी 4 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. जबकि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

Intro:दिल्ली में bjp, jdu, ljp गठबंधन की सरकार बनेगी, पूर्वांचल समाज सहित पूरा दिल्ली nda को वोट देगा-संजय मयूख

नई दिल्ली- बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड (Co Head) और बिहार से एमएलसी डॉक्टर संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा, जेडीयू, बीजेपी का गठबंधन हुआ है और इससे पूर्वांचल समाज का तो सभी वोट हम लोग को मिलेगा ही साथ में पूरी दिल्ली का वोट भी हम लोगों को मिलेगा, सभी 70 सीटों पर दिल्ली में एनडीए मजबूत स्थिति में है


Body:संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली का विकास हम लोगों का लक्ष्य है, केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में कई ऐसे काम किए हैं जो दिल्ली के जनता के हित के लिए थे, केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन दिल्ली की जनता बना चुकी है, उनसे मुक्ति चाहती है

संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राजद का गठबंधन हुआ है लेकिन यह गठबंधन है या लठबंधन यह कोई समझ नहीं पाता, यह पार्टियां हमारे लिए चुनौती नहीं हैं


Conclusion:डॉक्टर संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली में एनडीए का शानदार प्रदर्शन रहेगा और मैं दावा कर रहा हूं कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी, आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव हारने जा रही है, जहां तक कांग्रेस की बात है तो वह टक्कर में ही नहीं है, केंद्र सरकार का जो कामकाज है उससे भी दिल्ली चुनाव में हम लोगों को लाभ मिलेगा

बता दें दिल्ली में बीजेपी 67, jdu 2, ljp 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस 66 और rjd 4 सीट पर लड़ रही है, आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.