पटना: बिहार में आधा दर्जन से ज्यादा महोत्सव का आयोजन होता है. क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग महोत्सव में बाहर से कलाकारों को बुलाया जाता है, लेकिन अब बिहार के महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा बिहारी कलाकारों की भूमिका हो, इसके लिए आवाज उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने इसको लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Art Culture Minister Alok Ranjan Jha) से मुलाकात की और उनके सामने अपनी मांग रखी.
ये भी पढ़ें: बिहार में जल्द शुरू होगा खेल और कला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, मंत्री बोले- खत्म होने वाला है इंतजार
बीजेपी के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बुधवार को कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से मुलाकात कर अनुरोध किया कि बिहार में होने वाले महोत्सवों में ज्यादा से ज्यादा बिहारी कलाकारों को मौका मिलना चाहिए. बीजेपी दफ्तर (BJP Office) स्थित सहयोग कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय मयूख ने कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से मिलकर अपनी बात रखी.
संजय मयूख ने कहा कि बिहार में स्थानीय स्तर पर अलग-अलग समय में आधे से ज्यादा महोत्सव का आयोजन होता है. कला संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़े-बड़े कलाकार हिस्सा लेते हैं. लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि सरकार के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाहर के कलाकार हिस्सा लेते हैं. ऐसे में हमने विभागीय मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है. मंत्री ने हमें आश्वासन भी दिया है कि इस दिशा में आने वाले वक्त में गंभीरता से प्रयास होंगे.
ये भी पढ़ें: सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर ने लगाए गंभीर आरोप, BJP की दो टूक- इसकी होनी चाहिए जांच
वहीं, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा है कि आने वाले दिनों में बिहार में कई महोत्सव होने हैं. हमने विधान पार्षद संजय मयूख के अनुरोध को गंभीरता से लिया है. जब भी अब महोत्सव का आयोजन होगा तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा तवज्जो बिहारी कलाकारों को मिले.