पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने हरियाणा में चौधरी देवीलाल की 109 वीं जयंती पर आयोजित रैली में हुए विपक्षी दलों के एक जुटान पर तंज (Sanjay Jaiswals Statement On Haryana Rally) कसा है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम से निकलते हुए संजय जयसवाल ने कहा कि हरियाणा में आज 2024 के लिए 24 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों का जुटान हुआ है. 2024 लकोसभा चुनाव के लिए 24 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एक जगह भले हो जाएं, लेकिन जनता का उम्मीदवार एक ही है वह है नरेंद्र मोदी.
ये भी पढ़ें- बोले जीतन राम मांझी- 'हरियाणा में विपक्ष को एकजुट होते देख तिलमिला गई है BJP'
'इस विपक्षी एकता का प्रदेश की जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. जनता का पीएम उम्मीदवार एक ही हैं, नरेंद्र मोदी. जिन्होंने गरीबों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों की सेवा की है. स्वयं पीएम के उम्मीदवार 10-10 सीट लड़ने वाले 24 हैं जो हरियाणा में एक मंच पर जुटे हैं.' - संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
फेतहाबाद की रैली पर संजय जायसवाल ने कसा तंज : गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आज फतेहाबाद में सम्मान दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल रैली भी पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने तमाम नेताओं से एकजुट होने की अपील की.
विपक्ष काे गोलबंद करने का प्रयासः नीतीश कुमार ने कहा, ये तीसरा गठबंधन नहीं है. मुख्य गठबंधन है. सभी लोग इकट्ठे हाे जाएंगे ताे भाजपा हारेगी. उन्हाेंने मंच पर बैठे नेताओं से भाजपा काे हराने के लिए एकजुट होने काे कहा. कहा, जब सकार बनेगी तब समाज के सभी तबकों का उत्थान होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झंझट नहीं है. वोट के लिए भाजपा के लोग, ऐसी स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देश जब दो हिस्साें में बंट गया था तो क्या सारे मुस्लिम चले गये. मुस्लिम और हिंदू के बीच कोई झगड़ा नहीं है. नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों काे एकजुट होने काे कहा.