ETV Bharat / state

केंद्रीय कमेटी ही तय करेगी राज्यसभा के लिए BJP उम्मीदवार:संजय जायसवाल - CP Thakur

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची जारी है. इसको लेकर पटना बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के बिहार के सभी दिग्गज मौजूद रहे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:51 PM IST

पटना: राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के कोर कमेटी की बैठक हुई. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए एक से अधिक नामों पर चर्चा की गई है. वहीं, बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को ही अधिकृत किया गया है.

संजय जायसवाल ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की गई है. एक से अधिक नामों पर चर्चा की गई है. नामों को केंद्रीय कमेटी को भेज दिया जाएगा. अब केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा. लेकिन संजय जायसवाल ने नामों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने सुशील मोदी के बैठक में नहीं आने पर सफाई भी दी.

पेश है रिपोर्ट

'केंद्रीय कमेटी ही तय करेगी नाम'
वहीं, सीपी ठाकुर ने कहा कि इस साल मेरे साथ एक और राज्यसभा सीट का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कोर कमेटी के बैठक में नामों पर खास चर्चा नहीं हुई. नामों को लेकर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. राज्यसभा के नामों के लिए केंद्रीय कमेटी को ही अधिकृत किया गया है. अब सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक, नहीं शामिल हुए सुशील मोदी

कई बीजेपी दिग्गज रहे मौजूद
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची जारी है. इसको लेकर पटना बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के बिहार के सभी दिग्गज मौजूद रहे. बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें 3 सीटें एनडीए को मिलनी हैं. इन तीन सीटों में एक बीजेपी को दी गई है.

पटना: राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के कोर कमेटी की बैठक हुई. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए एक से अधिक नामों पर चर्चा की गई है. वहीं, बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को ही अधिकृत किया गया है.

संजय जायसवाल ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की गई है. एक से अधिक नामों पर चर्चा की गई है. नामों को केंद्रीय कमेटी को भेज दिया जाएगा. अब केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा. लेकिन संजय जायसवाल ने नामों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने सुशील मोदी के बैठक में नहीं आने पर सफाई भी दी.

पेश है रिपोर्ट

'केंद्रीय कमेटी ही तय करेगी नाम'
वहीं, सीपी ठाकुर ने कहा कि इस साल मेरे साथ एक और राज्यसभा सीट का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कोर कमेटी के बैठक में नामों पर खास चर्चा नहीं हुई. नामों को लेकर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. राज्यसभा के नामों के लिए केंद्रीय कमेटी को ही अधिकृत किया गया है. अब सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक, नहीं शामिल हुए सुशील मोदी

कई बीजेपी दिग्गज रहे मौजूद
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची जारी है. इसको लेकर पटना बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के बिहार के सभी दिग्गज मौजूद रहे. बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें 3 सीटें एनडीए को मिलनी हैं. इन तीन सीटों में एक बीजेपी को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.