ETV Bharat / state

संजय जायसवाल बोले- रघुवंश प्रसाद सिंह की मांगों को PM मोदी और CM नीतीश करेंगे पूरा - Sanjay Jaiswal paid tribute to Raghuvansh Prasad Singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी उन्हें उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के कार्यों को बिहार हमेशा याद रखेगा.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:17 AM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने रविवार को दिल्ली एम्स में अपनी अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया. जहां श्रद्धांजलि देने के लिए विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के भी कई नेता पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने जो चिट्ठी लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री से मांग की है उसे एनडीए जरूर जमीन पर उतारेगा. उनकी चिट्ठी पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है. बहुत जल्द ही उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर पूरा करेंगे.

देखें रिपोर्ट

'बिहार रखेगा उनके कार्यों को याद'
इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह हमेशा अभिभावक के समान स्नेह देते थे. कुछ दिनों पहले तक लगता था कि वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनका चले जाना बहुत ही दुखद है. उनके किए हुए कार्यों को बिहार हमेशा याद रखेगा.

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने रविवार को दिल्ली एम्स में अपनी अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया. जहां श्रद्धांजलि देने के लिए विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के भी कई नेता पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने जो चिट्ठी लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री से मांग की है उसे एनडीए जरूर जमीन पर उतारेगा. उनकी चिट्ठी पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है. बहुत जल्द ही उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर पूरा करेंगे.

देखें रिपोर्ट

'बिहार रखेगा उनके कार्यों को याद'
इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह हमेशा अभिभावक के समान स्नेह देते थे. कुछ दिनों पहले तक लगता था कि वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनका चले जाना बहुत ही दुखद है. उनके किए हुए कार्यों को बिहार हमेशा याद रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.