पटना: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से अयोध्या और हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने ओली पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी पीएम जैसा बताया है.
डॉ. जायसवाल ने कहा, 'भगवान श्री राम न केवल भारत के हैं. वो नेपाल, इंडोनेशिया, थाईलैंड और पूरे विश्व के हैं. लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों से इस प्रकार छेड़छाड़ करना, ये सीधे बताता है कि पाक पीएम की तरह एक और राष्ट्राध्यक्ष ऐसे हो गए हैं, जो विदेश के इशारों पर अनर्गल बातें कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : हिंदू महासभा का ऐलान- जमीन दें ओली, बना देंगे नेपाल में भी भव्य राम मंदिर
क्या है पूरा मामला
नेपाली पीएम ने विवादित दावा पेश किया है. अपने बयान में उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि असली अयोध्या नेपाल में है और भगवान राम नेपाली थे. उन्होंने भारत वाले अयोध्या को नकली करार दिया. इसको लेकर देशभर में नेपाल सरकार के खिलाफ बयानबाजी चल रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि इस तरह की बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. प्रभु श्री राम विश्वभर के हैं. हालांकि, अपने स्टेटमेंट में संजय जायसवाल ने चीन का नाम नहीं लिया है.