पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष विजय सिन्हा से मुलाकात की. संजय जायसवाल ने विस अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया. लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका टलने पर संजय जायसवाल ने कहा यह कोर्ट का मामला है. लेकिन ऐसे अपराधी और भ्रष्टाचारी के मामले में कोर्ट को फैसला लेना चाहिए की क्या करना है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव की याचिका टलने पर कहा कि ऐसे अपराधी और भ्रष्टाचारियों को लेकर कोर्ट को ही फैसला करना है. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसलिए न्यायालय की कार्रवाई पर टीका टिप्पणी ठीक नहीं है. बता दें कि विजय सिन्हा बीजेपी कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बने हैं. संजय जायसवाल के साथ संगठन प्रदेश महामंत्री नागेंद्र भी इस औपचारिक मुलाकात में मौजूद थे.
विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंच रहे दिग्गज
इस बार बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है और इस कारण विधानसभा अध्यक्ष पद उसे मिला है. विजय सिन्हा के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी के कई नेता उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस मुलाकात में संजय जायसवाल के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी दिखे.