ETV Bharat / state

Begusarai Firing: 'बिहार में अब हर गुंडा राजा', संजय जायसवाल बोले- मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा

बेगूसराय में मंगलवार काे हुई गाेलीबारी की घटना काे लेकर विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला कर रहा है. बुधवार काे इस घटना के विराेध में बेगूसराय बंद कराया गया वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार काे फेल बताते हुए मृतक के परिजन लिए मुआवजे की मांग की है (Sanjay Jaiswal demanded compensation).

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:52 PM IST

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेगूसराय की घटना को लेकर मुख्यमंत्री काे जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाय (Sanjay Jaiswal on Begusarai Firing). घायलाें को भी मुआवजा दिया जाय. उन्हाेंने कहा कि बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना हुई वह पहले बिहार में कभी नहीं हुई. गुंडे अपने वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है. बिहार में अब जंगल राज नहीं, नीतीश कुमार का गुंडा राज है, जहां हर गुंडा राजा बन गया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय गोलीकांड : जेडीयू बोली- जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपराधी

सरकार में थे तब भी सवाल उठाते थेः संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी मजबूत विपक्ष है. ऐसे मामले जो कि जनहित से जुड़े हुए हैं उस पर हम लोग हमेशा उठाते रहे हैं. जब सरकार में थे तब भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते थे. शिक्षा को लेकर सवाल उठाते थे और आज भी सवाल उठा रहे हैं. अगर कल सवाल नहीं उठाते तो आज पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं किए जाते. उन्होंने वहां के एसपी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एसपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है, भारतीय जनता पार्टी इसका भी जवाब चाहती है. घटना किन कारणों से हुई इसका भी जवाब सरकार को देना होगा.

पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थेः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बुधवार काे बेगूसराय बंद बुलाया गया है (BJP Begusarai Bandh). स्थानीय जनप्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां पर मौजूद हैं. उन्होंने भी मांग की है कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए. शांतिपूर्वक बेगूसराय बंद चल रहा है. जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती है जब तक मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलता है बीजेपी पूरे बिहार में बेगूसराय घटना को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी. उन्हाेंने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल नहीं हैं, जिनके नेता जब बिहार में कोई बड़ी समस्या होती थी तो पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थे.

"बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना हुई वह पहले बिहार में कभी नहीं हुई. गुंडे अपने वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है"-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

साजिश बेनकाब करने की जरूरतः उनसे जब पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कहते हैं की यह साजिश है, ताे उन्होंने कहा कि किसकी साजिश है और क्या मामला है उसकी जांच क्यों नहीं करते. अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अभी तक अपराधी काे गिरफ्तार नहीं किया गया है. सत्ता में बैठे हुए लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. जनता भी देख रही होगी कार्रवाई के बदले किस तरह से वह भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर साजिश नजर आती है तो वह सरकार में है और उस साजिश को बेनकाब क्यों नहीं करते. जल्द से जल्द उसे बेनकाब करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में महाजंगलराज आ गया है.. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुख्यमंत्री पर हमला

क्या है मामलाः बेगूसराय (Begusarai Crime News ) में मंगलवार काे एक साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार कर दहशत फैला दी थी. घटना तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. करीब 30 किलोमीटर तक फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि 11 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंदन के रूप में की गयी. एक घायल भरत यादव को पटना रेफर किया गया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया था कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः एडीजी मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना पर कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेगूसराय की घटना को लेकर मुख्यमंत्री काे जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाय (Sanjay Jaiswal on Begusarai Firing). घायलाें को भी मुआवजा दिया जाय. उन्हाेंने कहा कि बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना हुई वह पहले बिहार में कभी नहीं हुई. गुंडे अपने वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है. बिहार में अब जंगल राज नहीं, नीतीश कुमार का गुंडा राज है, जहां हर गुंडा राजा बन गया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय गोलीकांड : जेडीयू बोली- जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपराधी

सरकार में थे तब भी सवाल उठाते थेः संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी मजबूत विपक्ष है. ऐसे मामले जो कि जनहित से जुड़े हुए हैं उस पर हम लोग हमेशा उठाते रहे हैं. जब सरकार में थे तब भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते थे. शिक्षा को लेकर सवाल उठाते थे और आज भी सवाल उठा रहे हैं. अगर कल सवाल नहीं उठाते तो आज पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं किए जाते. उन्होंने वहां के एसपी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एसपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है, भारतीय जनता पार्टी इसका भी जवाब चाहती है. घटना किन कारणों से हुई इसका भी जवाब सरकार को देना होगा.

पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थेः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बुधवार काे बेगूसराय बंद बुलाया गया है (BJP Begusarai Bandh). स्थानीय जनप्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां पर मौजूद हैं. उन्होंने भी मांग की है कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए. शांतिपूर्वक बेगूसराय बंद चल रहा है. जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती है जब तक मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलता है बीजेपी पूरे बिहार में बेगूसराय घटना को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी. उन्हाेंने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल नहीं हैं, जिनके नेता जब बिहार में कोई बड़ी समस्या होती थी तो पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थे.

"बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना हुई वह पहले बिहार में कभी नहीं हुई. गुंडे अपने वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है"-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

साजिश बेनकाब करने की जरूरतः उनसे जब पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कहते हैं की यह साजिश है, ताे उन्होंने कहा कि किसकी साजिश है और क्या मामला है उसकी जांच क्यों नहीं करते. अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अभी तक अपराधी काे गिरफ्तार नहीं किया गया है. सत्ता में बैठे हुए लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. जनता भी देख रही होगी कार्रवाई के बदले किस तरह से वह भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर साजिश नजर आती है तो वह सरकार में है और उस साजिश को बेनकाब क्यों नहीं करते. जल्द से जल्द उसे बेनकाब करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में महाजंगलराज आ गया है.. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुख्यमंत्री पर हमला

क्या है मामलाः बेगूसराय (Begusarai Crime News ) में मंगलवार काे एक साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार कर दहशत फैला दी थी. घटना तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. करीब 30 किलोमीटर तक फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि 11 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंदन के रूप में की गयी. एक घायल भरत यादव को पटना रेफर किया गया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया था कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः एडीजी मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना पर कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

Last Updated : Sep 14, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.