ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री अपशब्द बोल ही नहीं सकते हैं, सबका सम्मान करते हैं', मांझी प्रकरण पर JDU MLC संजय गांधी का बयान - ईटीवी भारत बिहार

Nitish vs Manjhi: जीतन राम मांझी प्रकरण को लेकर बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ नीतीश के खिलाफ मांझी ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू नीतीश के बचाव में उतर आई है. जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान देते हुए मांझी पर हमला किया है.

मांझी पर संजय गांधी का हमला
जीतन राम मांझी पर संजय गांधी का हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 4:17 PM IST

मांझी पर संजय गांधी का हमला

पटना: बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी अब नीतीश कुमार भड़क उठे. जातीय गणना और आरक्षण पर जब मांझी बयान दे रहे थे तो उसी बीच नीतीश कुमार ने भड़कते हुए मांझी से तुम तड़ाक की थी. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है और जदयू तमाम हमलों का जवाब दे रही है.

मांझी पर संजय गांधी का हमला: जीतन राम मांझी के आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी का अपमान नहीं करते हैं. नीतीश कुमार ने ही दलित महादलित बनाया था. उनके लिए कई योजनाएं बनाई और जीतन राम मांझी को तो उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़कर बैठाया था.

"मुख्यमंत्री किसी को अपशब्द बोल ही नहीं सकते हैं. मांझी को तो नीतीश ने अपनी कुर्सी दे दी थी. अब जिस तरह से जीतन राम मांझी आरोप लगा रहे हैं इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है."- संजय गांधी, एमएलसी, जेडीयू

मांझी को सत्याग्रह की नहीं मिली इजाजत: बता दें कि जीतन राम मांझी की ओर से आज मौन सत्याग्रह देना था. जीतन राम मांझी पटना हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर मूर्ति के नजदीक पहुंच भी गये, लेकिन प्रशासन ने मौन सत्याग्रह के लिए अंबेडकर मूर्ति के पास अनुमति नहीं दी. इसको लेकर भी नीतीश कुमार पर जीतन राम मांझी आरोप लगा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं.

नीतीश ने मांझी से किया था तुम तड़ाक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से जीतन राम मांझी के खिलाफ विधानसभा में बयान दिया था उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. बीजेपी ने इसे दलित अपमान से जोड़ते हुए सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-

'नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, प्रधानमंत्री गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं'- संतोष सुमन

'CM नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, कुछ तो गड़बड़ है उनके साथ', संतोष सुमन का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार सरकार ने तीन बड़े काम किये, नीतीश के दो बयानों ने बेड़ा किया गर्क, भाजपा को मौका-मौका

Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: कांग्रेस ने नीतीश के बयान देने के तरीके को बताया गलत, दी सलाह

Nitish Vs Manjhi: 'जिसको नीतीश ने अपनी कुर्सी सौंप दी वो गलत दिशा में चले गए', मांझी को श्रवण कुमार का जवाब

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

BJP MLA Neeraj Bablu : '80 साल के बुजुर्ग दलित नेता को अपमानित करने वाले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें'

मांझी पर संजय गांधी का हमला

पटना: बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी अब नीतीश कुमार भड़क उठे. जातीय गणना और आरक्षण पर जब मांझी बयान दे रहे थे तो उसी बीच नीतीश कुमार ने भड़कते हुए मांझी से तुम तड़ाक की थी. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है और जदयू तमाम हमलों का जवाब दे रही है.

मांझी पर संजय गांधी का हमला: जीतन राम मांझी के आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी का अपमान नहीं करते हैं. नीतीश कुमार ने ही दलित महादलित बनाया था. उनके लिए कई योजनाएं बनाई और जीतन राम मांझी को तो उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़कर बैठाया था.

"मुख्यमंत्री किसी को अपशब्द बोल ही नहीं सकते हैं. मांझी को तो नीतीश ने अपनी कुर्सी दे दी थी. अब जिस तरह से जीतन राम मांझी आरोप लगा रहे हैं इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है."- संजय गांधी, एमएलसी, जेडीयू

मांझी को सत्याग्रह की नहीं मिली इजाजत: बता दें कि जीतन राम मांझी की ओर से आज मौन सत्याग्रह देना था. जीतन राम मांझी पटना हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर मूर्ति के नजदीक पहुंच भी गये, लेकिन प्रशासन ने मौन सत्याग्रह के लिए अंबेडकर मूर्ति के पास अनुमति नहीं दी. इसको लेकर भी नीतीश कुमार पर जीतन राम मांझी आरोप लगा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं.

नीतीश ने मांझी से किया था तुम तड़ाक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से जीतन राम मांझी के खिलाफ विधानसभा में बयान दिया था उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. बीजेपी ने इसे दलित अपमान से जोड़ते हुए सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-

'नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, प्रधानमंत्री गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं'- संतोष सुमन

'CM नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, कुछ तो गड़बड़ है उनके साथ', संतोष सुमन का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार सरकार ने तीन बड़े काम किये, नीतीश के दो बयानों ने बेड़ा किया गर्क, भाजपा को मौका-मौका

Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: कांग्रेस ने नीतीश के बयान देने के तरीके को बताया गलत, दी सलाह

Nitish Vs Manjhi: 'जिसको नीतीश ने अपनी कुर्सी सौंप दी वो गलत दिशा में चले गए', मांझी को श्रवण कुमार का जवाब

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

BJP MLA Neeraj Bablu : '80 साल के बुजुर्ग दलित नेता को अपमानित करने वाले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.