पटना: सीएम हाउस के सभी गेटों पर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है. गुरुवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास में जाने और आने वाले सभी लोगों के हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल शुरू किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में कई कार्यालय भी है और उसमें सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्देश जारी किया है कि मुख्यमंत्री आवास के भीतर और बाहर जाने वाले सभी लोगों के हाथों का सैनिटाइजेशन निश्चित हो.
हाथों की सफाई हो सुनिश्चित
सैनिटाइजेशन करने वाले कर्मी बताते हैं कि सुबह से तकरीबन 100 लोगों के हाथ की सफाई सैनिटाइजर से कराई गई है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का मानना है कि सफाई बरतने से ही इस बीमारी से लड़ना संभव है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि उनकी निगरानी में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के हाथों की सफाई सुनिश्चित हो.
सरकार कर रही है प्रचार प्रसार
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे भारत में भी अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए बिहार सरकार लगातार कई ठोस निर्णय भी ले रही है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी सफाई बरतना है, जिसे लेकर सरकार जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी कर रही है.