पटना: राजधानी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बेली रोड के राजा बाजार खाजपुरा इलाके में एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला का इलाज पटना एम्स में किया जा रहा है. वहीं, इस इलाके को रिस्क जोन मानते हुए जिला प्रशासन ने इसे सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक खाजपुरा इलाके में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. गली को प्रतिबंधित घोषित कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार गली का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार अहले सुबह भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम यहां दिखाई दी. अधिकारी अपनी आंखों के सामने नगर निगम के कर्मियों से गली को सैनिटाइज करवाते नजर आए.
बिहार में अब 96 पॉजिटिव केस
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 96 केस सामने आए हैं. इसमेंं पटना के खाजपुरा इलाके की महिला भी शामिल है. हालांकि, महिला मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है.