पटनाः राजधानी पटना में 23 जून को भाजपा विरोधी दलों की बैठक होने वाली है. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार इस मुहिम के अगुआ हैं. नीतीश कुमार के इस प्रयास पर भाजपा ने तंज कसा है. ललन सिंह के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary) ने सोमवार को नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव बाद होगा 'चेहरे' पर चर्चा, नीतीश नहीं बनेंगे PM उम्मीदवार..'- ललन सिंह
नीतीश का सपना तोड़ दियाः सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी दुख हो रहा है. उन्हीं के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के पीएम बनने का सपना तोड़ दिया. नीतीश कुमार को पीएम पद की उम्मीदवारी का सपना दिखाकर महागठबंधन के लोग ले गए और अब सपना भी तोड़ दिए. नीतीश कुमार को यह लग रहा था कि प्रधानमंत्री भले ना बन पाए लेकिन उम्मीदवारी के नाम पर दीवार पर उनका फोटो होगा लेकिन वह भी उनसे छीन लिया गया.
नीतीश कुमार को एक तरह से किडनैप कर लिया गया है और उन्हें मानसिक रूप से महागठबंधन के लोगों द्वारा किडनैप किया गया है. अब महागठबंधन ने नीतीश कुमार से पीएम पद की उम्मीदवारी छीन ली है तो कल्याण बीघा चले जाइए, हम कुटिया बनवा देंगे. वहां जाकर नीतीश कुमार भजन कीर्तन करें- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
क्या कहा था ललन सिंह नेः पटना में रविवार को जदयू मिलन समारोह में सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लेकर नारेबाजी शुरू हुई. इसपर ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के संबोधित करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार पीएम बनाने के लिए नारेबाजी ना करें. इससे विपक्षी एकता कमजोर होती है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के दावेदार नहीं है.
पीएम पद के लिए वैकेंसी नहींः 23 को विपक्षी एकजुटता के बैठक में आ रही महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला के सवाल पर कहा कि चाहे 14 दल आ जाए 17 दल आ जाए या 23 दल आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पीएम पद के लिए कोई उम्मीदवार बने लेकिन पीएम पद के लिए 2024 में देश में कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग यह सपना देख रहे हैं कि छह-छह महीना में प्रधानमंत्री बदल जाए और 5 साल में 10 प्रधानमंत्री बन जाए. सभी दलों से लोग एक-एक बार प्रधानमंत्री बन जाए. इन्हें देश की कोई चिंता नहीं है.
दरभंगा एम्स पर दी सफाईः दरभंगा एम्स जमीन अधिग्रहण मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की ओर से दी गई जमीन को लेने से इनकार नहीं किया है. नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि वहां के डीएमसीएच को एम्स के रूप में अपग्रेड किया जाए. इसके बाद फिर नीतीश कुमार बदल गए. फिर डीएमसीएच की 90 एकड़ जमीन दी और वापस ले ली. शोभन बीघा में जो जमीन दी है वह 26 फीट गहरी है. ऐसे में इंजीनियरिंग कार्य करने में दिक्कत होगी, पानी के स्रोत पर यह जमीन है. इसलिए केंद्र यह जमीन नहीं ले रही है.