कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत का मामला राजनीतिक होता जा रहा है. पूरे घटनाक्रम को भाजपा ने गंभीरता से लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को निरंकुश बताया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में पुलिस फायरिंग में 3 लोगों की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल
"नीतीश सरकार निरंकुश हो गई है. पहले तो नौकरी मांगने पर गोलियां चलवाई और अब बिजली मांगने पर गोली मरवा दिया. इस घटना की मैं तीखी भर्त्सना करता हूं. बारसोई थाना क्षेत्र में जिस तरीके से पुलिस ने निहत्थे लोगों पर गोली चलाई वह बेहद दुखद है. मैं नीतीश सरकार से मांग करता हूं कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
पुलिस फायरिंग में तीन की मौत: जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार को विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. कहा जाता है कि पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शनः पुलिस फायरिंग में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें बासल गांव के खुर्शीद आलम (34 वर्ष) की मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है. इसके अलावे चापाखोड़ पंचायत के नियाज आलम (32 वर्ष) और एक अन्य शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 3 बजे के आसपास वे लोग बिजली विभाग के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करने गए थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. उनका आरोप है कि 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई.