दिल्ली/पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 01 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुहर्रम के मौके पर बिहार के अनेक जिलों में हुए फसाद की जानकारी अमित शाह को दी. सम्राट चौधरी के साथ भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, गोपालजी ठाकुर मौजूद थे.
अमित शाह से सम्राट चौधरी की मुलाकात: सम्राट चौधरी ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर बिहार सरकार ने तुष्टिकरण की वजह से पुलिस बल तैनात नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रिपोर्ट मंगाकर पूरे मामले की जांच कराएं.
-
देश के गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से @BJP4Bihar के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुहर्रम जुलूस बवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।#Bihar pic.twitter.com/9n3IH93vI6
">देश के गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से @BJP4Bihar के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) August 1, 2023
बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुहर्रम जुलूस बवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।#Bihar pic.twitter.com/9n3IH93vI6देश के गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से @BJP4Bihar के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) August 1, 2023
बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुहर्रम जुलूस बवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।#Bihar pic.twitter.com/9n3IH93vI6
बिगड़ते कानून व्यवस्था की दी जानकारी: बिहार के सांसदों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सम्राट चौधरी ने मिलकर कहा कि तुष्टिकरण के लिए बिहार सरकार ने मुहर्रम के मौके पर कहीं भी पुलिस बल की तैनाती नहीं की. नतीजतन बिहार के पौने दर्जन से ज्यादा जिलों भागलपुर, कटिहार, कैमूर, गया, दरभंगा, मोतिहारी आदि में झगड़ा और उपद्रव की स्थिति पैदा हुई है. सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को आरोपित कर गिरफ्तार किया जा रहा है.
'मोहर्रम में फसाद सरकार की नाकामी': सम्राट चौधरी ने अमित शाह से आग्रह किया है कि वे राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगाकर देखें कि बिहार में किस तरह से तुष्टिकरण के लिए सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है. केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई करें. मुहर्रम के मौके पर हुआ फसाद पूरी तरह से राज्य सरकार की नाकामी है.