पटना: बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ अब कोई गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया था. इसपर सीएम नीतीश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. सीएम के इस बयान पर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे पहले भी सीएम ने कहा था 'मिट्टी में मिल जाएंगे, बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे लेकिन उस वक्त क्या हुआ था सबको मालूम है.
पढ़ें- Bihar Politics : 'मर जाएंगे लेकिन अब BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से पूछा ये सवाल: सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि इससे पहले भी आप कहे थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा के साथ नहीं जाएंगे लेकिन लोगों ने देखा है कि आपने क्या किया है. बिहार की जनता आपके बारे में बहुत अच्छे तरीके से जानती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने पिता के समान कंधा देकर आपको गद्दी पर बैठाया था.
"सिर्फ आपको (नीतीश कुमार) ही नहीं लालू प्रसाद यादव भी जब मुख्यमंत्री बने थे तो भारतीय जनता पार्टी ने कंधा दिया था. वह मुख्यमंत्री बने थे लेकिन आप लोगों ने क्या किया है, वह बिहार की जनता अच्छे तरीका से जानती है. इसलिए आप कुछ भी बयान दें कुछ भी कहें लेकिन बिहार की जनता सच्चाई से पूरी तरह से वाकिफ है."- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
'सीएम नीतीश को जनता करेगी आउट': उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव और लोकसभा चुनाव में इस बार जनता आपको शून्य पर ही सिमटा के रखने वाली है क्योंकि जनता ने मन बना लिया है और जनता ऐसे बयान बदलने वाले लोगों को पहचानती है. जब समय आता है तो जनता ऐसे लोगों को वोट के जरिए जवाब भी देती है. इस बार लोकसभा के चुनाव में आपकी पार्टी या आपके गठबंधन को शून्य पर जनता आउट करने का काम करेगी.
सीएम नीतीश ने कही थी ये बात: 2024 और 2025 चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि अब नीतीश कुमार की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. भाजपा के ऐलान के बाद नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर है. भाजपा और जदयू के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है.
जदयू-बीजेपी आमने-सामने: बीजेपी अब नीतीश कुमार को चारा डालना नहीं चाहती है. कार्यसमिति की बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में अब बिहार के अंदर नीतीश की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. नीतीश के लिए एनडीए में नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. भाजपा के ऐलान के बाद जदयू खेमे में गुस्सा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन किसी भी सूरत में भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव में उन्हें अपनी ताकत का अंदाजा हो जाएगा.