ETV Bharat / state

'बिहारी को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं नीतीश और लालू'- दयानिधि मारन के बयान पर बिफरे सम्राट चौधरी - सम्राट चौधरी दयानिधि मारन के बयान की निंदा

samrat chaudhary On Dayanidhi Maran: डीएमके सांसद दयानिधि मारन के हिंदी भाषियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है जिसके बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने दयानिधि मारन के बयान पर आपत्ति जताई है. सम्राट चौधरी ने नीतीश-लालू से इसके लिए माफी मांगने की बात कही है. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 3:33 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: डीएमके सांसद ने हिंदी भाषियों को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे सियासी बवाल मच हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दयानिधि मारन के बयान को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दयानिधि को क्षमा मांगना चाहिए. नहीं मांगते हैं तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहारी को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं. जनता इन्हें जवाब देगी.

"हम लालू प्रसाद और नीतीश जी से जानना चाहते हैं कि जिस तरीके से दयानिधि मारन ने बिहार का अपमान किया है, बिहारियों का अपमान किया है उसके लिए राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगा."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

लालू प्रसाद को भ्रष्टाचारी बतायाः सम्राट चौधरी ने लालू और तेजस्वी को भेजे गये ईडी के समन पर कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के लोग भ्रष्टाचारी हैं. बिहार को लूटने का काम किया है. बिहार के बच्चों के भविष्य को खराब करके रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिया है. ये लोग लुटेरे हैं, बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरा है. इन लोगों को शर्म नहीं आ रही है. किसी तरह का नोटिस दीजिए ये लोग बड़े मजे से रहते हैं. याद कीजिए लालू प्रसाद को जब गिरफ्तार किया गया था तो वह हंसते हुए जा रहे थे.

इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलेगाः तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार कई दिनों से मंच साझा नहीं कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन की जगह 'इंडी गठबंधन' शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि वे लोग समझ चुके हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन के लोगों चुनौती देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और वाम दलों में से किसी का भी खाता नहीं खुलेगा.

दयानिधि मारन ने क्या कहा था: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के सांसद दयानिधि मारन ने बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिंदी भाषियों को निशाना बनाते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी यहां निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं.' उनके बयान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः 'हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते हैं', DMK सांसद के बयान पर बवाल, तेजस्वी यादव ने बताया निंदनीय

इसे भी पढ़ेंः 'PM का सपना दिखाकर CM को किया NDA से अलग, अब मिला धोखा', नीतीश पर सम्राट चौधरी का निशाना

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: डीएमके सांसद ने हिंदी भाषियों को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे सियासी बवाल मच हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दयानिधि मारन के बयान को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दयानिधि को क्षमा मांगना चाहिए. नहीं मांगते हैं तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहारी को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं. जनता इन्हें जवाब देगी.

"हम लालू प्रसाद और नीतीश जी से जानना चाहते हैं कि जिस तरीके से दयानिधि मारन ने बिहार का अपमान किया है, बिहारियों का अपमान किया है उसके लिए राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगा."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

लालू प्रसाद को भ्रष्टाचारी बतायाः सम्राट चौधरी ने लालू और तेजस्वी को भेजे गये ईडी के समन पर कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के लोग भ्रष्टाचारी हैं. बिहार को लूटने का काम किया है. बिहार के बच्चों के भविष्य को खराब करके रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिया है. ये लोग लुटेरे हैं, बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरा है. इन लोगों को शर्म नहीं आ रही है. किसी तरह का नोटिस दीजिए ये लोग बड़े मजे से रहते हैं. याद कीजिए लालू प्रसाद को जब गिरफ्तार किया गया था तो वह हंसते हुए जा रहे थे.

इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलेगाः तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार कई दिनों से मंच साझा नहीं कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन की जगह 'इंडी गठबंधन' शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि वे लोग समझ चुके हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन के लोगों चुनौती देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और वाम दलों में से किसी का भी खाता नहीं खुलेगा.

दयानिधि मारन ने क्या कहा था: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के सांसद दयानिधि मारन ने बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिंदी भाषियों को निशाना बनाते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी यहां निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं.' उनके बयान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः 'हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते हैं', DMK सांसद के बयान पर बवाल, तेजस्वी यादव ने बताया निंदनीय

इसे भी पढ़ेंः 'PM का सपना दिखाकर CM को किया NDA से अलग, अब मिला धोखा', नीतीश पर सम्राट चौधरी का निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.