ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'ये लोग भारत विरोधी हैं, इन्हें सिर्फ नौटंकी आती है'.. G20 पर लालू यादव के बयान पर BJP

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 10:35 PM IST

जी20 को लेकर लालू यादव का बयान से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा. सम्राट ने लालू यादव को देश विरोधी करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. लालू यादव के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. बता दें कि सम्राट चौधरी मंगलवार को मसौढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया. सम्राट ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar पाला बदलेंगे क्या? PM मोदी से मुलाकात के बाद मची सियासी खलबली, ट्रैक रिकॉर्ड के कारण I.N.D.I.A में भी बेचैनी

'लालू भारत विरोधी' : जी-20 पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर भाजपा के सभी नेता हमलावर हैं. इधर सम्राट ने भी लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग भारत विरोधी आदमी हैं. सिर्फ नौटंकी करने के अलावा इन्हें कुछ नहीं आता है. बता दें कि लालू यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि जी-20 में इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा हुआ? इसके बाद से सियासी माहौल गर्म है.

"इन लोगों के पास कोई काम नहीं है. ये लोग सिर्फ भारत विरोधी आदमी हैं. सिर्फ नौटंकी करने के अलावा इन्हें कुछ नहीं आता है. G-20 के माध्यम से भारत 21वीं सदी का उभरता हुआ नेतृत्व और 21वीं सदी का भारत जो विश्व गुरु की ओर कदम बढ़ा रहा है. पूरा देश गौरवान्वित है." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

विरोधियों में भय का माहौलः इस दौरान सम्राट ने कहा कि G-20 पूरा देश गौरवान्वित है. पूरे देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ रहा है, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं. वे लोग भारत विरोधी हैं. मोदी के सकारात्मक बढ़ते कदम से लोग भय खा रहे हैं. सभी विरोधियों में भय का माहौल बनते जा रहा है.

पटनाः जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. लालू यादव के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. बता दें कि सम्राट चौधरी मंगलवार को मसौढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया. सम्राट ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar पाला बदलेंगे क्या? PM मोदी से मुलाकात के बाद मची सियासी खलबली, ट्रैक रिकॉर्ड के कारण I.N.D.I.A में भी बेचैनी

'लालू भारत विरोधी' : जी-20 पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर भाजपा के सभी नेता हमलावर हैं. इधर सम्राट ने भी लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग भारत विरोधी आदमी हैं. सिर्फ नौटंकी करने के अलावा इन्हें कुछ नहीं आता है. बता दें कि लालू यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि जी-20 में इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा हुआ? इसके बाद से सियासी माहौल गर्म है.

"इन लोगों के पास कोई काम नहीं है. ये लोग सिर्फ भारत विरोधी आदमी हैं. सिर्फ नौटंकी करने के अलावा इन्हें कुछ नहीं आता है. G-20 के माध्यम से भारत 21वीं सदी का उभरता हुआ नेतृत्व और 21वीं सदी का भारत जो विश्व गुरु की ओर कदम बढ़ा रहा है. पूरा देश गौरवान्वित है." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

विरोधियों में भय का माहौलः इस दौरान सम्राट ने कहा कि G-20 पूरा देश गौरवान्वित है. पूरे देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ रहा है, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं. वे लोग भारत विरोधी हैं. मोदी के सकारात्मक बढ़ते कदम से लोग भय खा रहे हैं. सभी विरोधियों में भय का माहौल बनते जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.