समस्तीपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. समस्तीपुर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर संदिग्धों की जांच की गई थी. जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5000 पहुंच गई है.
कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5000 पार
कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का रफ्तार जरूर जिले में कम हुआ है. लेकिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पार हो गया है. वहीं बीते कई दिनों के बाद एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गुरुवार को जिले में 7 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार सत्रह हो गया है.
4924 संक्रमित मरीजों ने दिया कोरोना को मात
अगर अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो 4924 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दिया है, वहीं 34 मरीजों की इससे मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमित मरीजों में 46 होम आइसोलेशन पर हैं, वहीं 6 मरीजो का स्वास्थ्य आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं राहत की बात यह है कि जिले में अब एक भी ऐक्टिव कंटेंमेंट जोन नहीं है.
गौरतलब है की जिले में रिकवरी दर 98.28 फीसदी जरूर है, लेकिन जरूरी है की संक्रमण को लेकर एहतियातन सभी निर्देशों को लेकर अभी गंभीर रहने की जरूरत है. साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अभी बहुत जरूरी है.