पटना: केंद्र सरकार ने जब से आयुर्वेद चिकित्सा के उत्थान की दिशा में आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दी है. उसके बाद से आयुर्वेद चिकित्सा में कई सफल मामले सामने आने लगे हैं. लोगों का भी आयुर्वेद के प्रति भरोसा बढ़ रहा है और अब गर्भवती महिलाएं भी आयुर्वेदिक अस्पतालों का प्रसव के लिए रुख करने लगी हैं.
रविवार के दिन पटना के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय अस्पताल में टीबी से पीड़ित महिला किमती कुमारी का सामान्य प्रसव संपन्न हुआ. महिला ने 3.4 किलो के एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. वहीं, प्रसव के बाद महिला भी पूरी तरह से सुरक्षित है. यह प्रसव कॉलेज के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभा कुमारी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
यह भी पढ़ें: जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें
महिला छाती की टीबी से है ग्रसित
बता दें कि महिला छाती की टीबी की बीमारी से ग्रसित है और पिछले 3 महीने से रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत टीबी डॉट्स का ड्रग सेवन कर रही थी. महिला पिछले 2 महीने से प्राइवेट अस्पताल की डॉक्टर डॉ प्रभा कुमारी की देखरेख और इलाजरत थी.
पिछले 2 महिनों में चौथा प्रसव
इस सफलतापूर्वक प्रसव के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि पिछले 2 महीने में यह चौथा सामान्य प्रसव की प्रक्रिया महाविद्यालय अस्पताल में संपन्न हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जिस प्रकार से स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग और बाल रोग विभाग की स्थिति सुदृढ़ हुई है उसी का यह परिणाम है कि अस्पताल में सफलतापूर्वक सामान्य प्रसव हो रहे हैं.