पटनाः पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2021 में गांव की सरकार के चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवारों की भीड़ पिछले चुनाव से तिगुना दिख रही है. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर पटना जिला के धनरूआ में गुरुवार से नामांकन शुरू हो चुका है. ऐसे में नामांकन (Nomination) कराने में महिला उम्मीदवार पुरुषों के मुकाबले में आगे दिख रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पांचवें चरण का नामांकन: धनरुआ में प्रखंड कार्यालय के पास उमड़ी भीड़, स्टेट हाइवे पर लगा घंटों जाम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन हजारों की संख्या में महिला उम्मीदवारों की भीड़ रही. पुरुषों के मुकाबले महिला उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा है. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में महिलाओं में चुनाव के प्रति काफी अधिक रुचि देखी जा रही है.
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तक 3 हजार एनाआर रसीद नामांकन को लेकर कटे हैं. जिसमें दो हजार से अधिक महिलाओं के नाम पर रसीद कटे हैं. यानी यूं कहें कि महिला उम्मीदवार प्रत्येक पदों पर पुरुषों के मुकाबले में ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य और सरपंच के पदों पर महिला उम्मीदवार की संख्या देखने को मिल रही है. 6 पदों पर होने वाले चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्यों में सभी पदों पर महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है.
धनरूआ प्रखंड में नामांकन कराने आई महिलाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो सभी उम्मीदवारों ने कहा कि गांव की सरकार में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. गांव समाज के विकास के लिए हम महिलाओं को आगे आना जरूरी है.
बता दें कि धनरूआ प्रखंड में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नामांकन चलेगा. वहीं अनुमंडल कार्यलय में जिला परिषद चुनाव को लेकर आज दूसरे दिन 7 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है. यहां पहुंचने वाले प्रत्याशियों में महिला की संख्या ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः पटना: पालीगंज में 2388 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी