पटना: नीतीश सरकार ( Nitish Sarkar ) राज्य में बेरोजगारों को रोजगार देने के अपने वादे को लेकर काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री द्वारा हर विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. इस क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग ( Rural Affairs Department ) जो राज्य की ग्रामीण सड़कों का निर्माण और रखरखाव का कार्य करता है. इस विभाग में बंपर बहाली होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Good News: 5 जुलाई से शुरू होगा 90762 प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन
'जल्द ही राज्य के तकरीबन 20 हजार बेरोजगारों को विभाग के द्वारा रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय ब्लूप्रिंट तैयार होना शुरू कर दिया गया है.'- जयंत राज, मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग
संसाधनों की व्यवस्था करने में जुटा विभाग
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया कि ग्रामीण सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए अब विभाग सभी सेक्शन इंजीनियरों के लिए अलग से तमाम संसाधनों की व्यवस्था करने में जुटा है ताकि कार्य की गति में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न ना हो.
बहाली की सूची मुख्य सचिव को सौंपे जाने की तैयारी
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तकरीबन 20 हजार लोगों की बहाली की सूची बिहार सरकार के मुख्य सचिव (chief Secretary) को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमिटी के स्वीकृति के बाद तकनीकी चयन आयोग के द्वारा बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
अगल साल तक होगी बहाली प्रक्रिया
मंत्री का मानना है कि इस वर्ष के अंत तक तमाम तकनीकी पहलुओं को निपटा कर अगले साल बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. मंत्री जयंत राज ने बताया कि 9 हजार के करीब स्थाई बहाली और तकरीबन 11 हजार लोग आउट सोर्स कंपनियों के द्वारा समय-समय पर विभाग में काम लिया जाएगा.
इन बहाली में पॉलिटेक्निक, आईटीआई और बीटेक के छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. तकनीकी क्षेत्र से तकरीबन 5,000 रोजगार सृजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: भक्त चरण दास का बड़ा बयान, बिहार कांग्रेस में जल्द होगा व्यापक फेरबदल
ग्रामीण कार्य विभाग में इन पदों पर होगी बहाली
- एसडीओ
- असिस्टेंट इंजीनियर
- जूनियर इंजीनियर
- अपर डिविजन क्लर्क
- लोअर डिविजन क्लर्क
- अमीन
- स्टोर कीपर
- ड्राइवर
- चौकीदार
- गॉर्ड