पटना: राजधानी के दीदारगंज और बख्तियारपुर में ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. बख्तियारपुर से पुलिस ने 6 देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, 16 जिंदा कारतूस के साथ कई सामान बरामद किया. लेकिन पहले से सूचना मिलने के चलते अपराधी फरार हो गए. वहीं, दूसरी ओर दीदारगंज टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बख्तियारपुर के सरैया में विनोद पासवान के घर में अर्ध-निर्मित हथियार बनाने की पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी के निर्देशन में फतुहा एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें बख्तियारपुर थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी शामिल थे.
आरोपियों पर केस दर्ज
बख्तियारपुर में संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया. जिसमें 6 देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, 16 जिंदा कारतूस के साथ कई सामान बरामद किया. लेकिन पहले से सूचना मिलने के चलते अपराधी फरार हो गए. उन्हें डिटेन कर लिया गया है. अपराधियों में विनोद पासवान, मनोहर पासवान, चिंटु पासवान और नाटा पासवान शामिल है. सभी आरोपी बख्तियारपुर के सरैया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर दीदारगंज टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दो आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से 8 एमएम का 28 जिंदा कारतूस, चार देशी कट्टा, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ज्योति शंकर कुमार, नीतीश कुमार के रूप में हुई है.