ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग ने किया 33 BDO का तबादला

ग्रामीण विकास विभाग ने 33 बीडीओ का तबादला कर दिया है. इससे पहले दर्जनों बीडीओ ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विभाग ने ये एक्शन लिया है.

सचिवालय
सचिवालय
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:12 PM IST

पटना: ग्रामीण विकास विभाग ने 33 बीडीओ का तबादला कर दिया. पिछले दिनों तकरीबन दो दर्जन बीडीओ ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद विभाग ने रिक्त पड़े कई 33 प्रखंडों में नए बीडीओ का पदस्थापन कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना विभाग की ओर से दी गई है.

पदस्थापित नए BDO का नाम और प्रखंड

  • चंदन कुमार चक्रवर्ती, गया के टनकुप्पा
  • अमित कुमार, गया के अतरी
  • संजय कुमार राय, पटना के मोकामा
  • अजीत प्रसाद, पश्चिम चंपारण के लोरिया
  • पंकज कुमार, बांका के बोसी
  • आनंद मोहन, मुजफ्फरपुर के सकरा
  • अमरजीत कुमार, वैशाली के भगवानपुर
  • संजीव कुमार, सीतामढ़ी के परिहार
  • निवेदिता, सीतामढ़ी के चौरोथ
  • सुनील कुमार मिश्रा, कटिहार के आजम नगर
  • प्रदीप चौधरी, गया के कोंच
  • संजय कुमार, दरभंगा के चितरपुर
  • निलेश कुमार, नालंदा के कराय पसुराय
  • रितिका साहब पटना के अथमलगोला
  • अश्विनी कुमार पूर्णिया के बरहरा कोठी
  • अनुपम कुमारी पूर्वी चंपारण के छोरदानो
  • अब्दुल कयूम पूर्वी चंपारण के चकिया
  • सतीश कुमार भागलपुर के बिहपुर
  • सम्राट जीत मधुबनी के घोघरडीहा
  • आलोक कुमार मधुबनी खुटौना
  • हरिओम शरण लखीसराय के रामगढ़ चौक
  • अर्चना कुमारी वैशाली की केसरी
  • युसूफ सिराज वैशाली के राजापाकर
  • आशीष कुमार शिवहर के पुरनहिया
    पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- कैबिनेट बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर होंगे उपचुनाव

  • नानाजी मोहम्मद वाषिक हुसैन शिवहर के पिपराही
  • राकेश कुमार शिवा के शिवा सदर
  • प्राकृतिक नएनम समस्तीपुर के विद्यापति नगर
  • कैलाशपति मिश्रा सहरसा के सोनबरसा
  • आलोक कुमार सिवान के मेहरबा
  • आलोक कुमार सिंह सीतामढ़ी के परसौनी
  • मंजू कुमारी पूर्णिया के डगरुआ
  • नीलिमा सासाराम के इसापुर और
  • सविता सौम्या रोहतास के राजापुर बीडीओ बनाए गए हैं.

पटना: ग्रामीण विकास विभाग ने 33 बीडीओ का तबादला कर दिया. पिछले दिनों तकरीबन दो दर्जन बीडीओ ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद विभाग ने रिक्त पड़े कई 33 प्रखंडों में नए बीडीओ का पदस्थापन कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना विभाग की ओर से दी गई है.

पदस्थापित नए BDO का नाम और प्रखंड

  • चंदन कुमार चक्रवर्ती, गया के टनकुप्पा
  • अमित कुमार, गया के अतरी
  • संजय कुमार राय, पटना के मोकामा
  • अजीत प्रसाद, पश्चिम चंपारण के लोरिया
  • पंकज कुमार, बांका के बोसी
  • आनंद मोहन, मुजफ्फरपुर के सकरा
  • अमरजीत कुमार, वैशाली के भगवानपुर
  • संजीव कुमार, सीतामढ़ी के परिहार
  • निवेदिता, सीतामढ़ी के चौरोथ
  • सुनील कुमार मिश्रा, कटिहार के आजम नगर
  • प्रदीप चौधरी, गया के कोंच
  • संजय कुमार, दरभंगा के चितरपुर
  • निलेश कुमार, नालंदा के कराय पसुराय
  • रितिका साहब पटना के अथमलगोला
  • अश्विनी कुमार पूर्णिया के बरहरा कोठी
  • अनुपम कुमारी पूर्वी चंपारण के छोरदानो
  • अब्दुल कयूम पूर्वी चंपारण के चकिया
  • सतीश कुमार भागलपुर के बिहपुर
  • सम्राट जीत मधुबनी के घोघरडीहा
  • आलोक कुमार मधुबनी खुटौना
  • हरिओम शरण लखीसराय के रामगढ़ चौक
  • अर्चना कुमारी वैशाली की केसरी
  • युसूफ सिराज वैशाली के राजापाकर
  • आशीष कुमार शिवहर के पुरनहिया
    पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- कैबिनेट बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर होंगे उपचुनाव

  • नानाजी मोहम्मद वाषिक हुसैन शिवहर के पिपराही
  • राकेश कुमार शिवा के शिवा सदर
  • प्राकृतिक नएनम समस्तीपुर के विद्यापति नगर
  • कैलाशपति मिश्रा सहरसा के सोनबरसा
  • आलोक कुमार सिवान के मेहरबा
  • आलोक कुमार सिंह सीतामढ़ी के परसौनी
  • मंजू कुमारी पूर्णिया के डगरुआ
  • नीलिमा सासाराम के इसापुर और
  • सविता सौम्या रोहतास के राजापुर बीडीओ बनाए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.